रियलमी ने C सीरीज का 50MP कैमरा फोन नए रंग में लॉन्च किया, इस दिन से होगी बिक्री

0
207

रियलमी ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए सी सीरीज में एक नया फोन कुछ समय पहले ही लॉन्च किया था। कंपनी ने Realme C65 5G को 26 अप्रैल को लॉन्च किया था। लॉन्च के समय यह फोन दो कलर वेरिएंट Feather Green औऱ Glowing Black में लाया गया था। अब कंपनी ने इस फोन को एक और कलर में पेश कर दिया है।

रियलमी ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए सी सीरीज में एक नया फोन कुछ समय पहले ही लॉन्च किया था। कंपनी ने Realme C65 5G को 26 अप्रैल को लॉन्च किया था।

लॉन्च के समय यह फोन दो कलर वेरिएंट Feather Green औऱ Glowing Black में लाया गया था। अब कंपनी ने इस फोन को एक और कलर में पेश कर दिया है।
कौन-से नए कलर में आया Realme C65 5G

Realme C65 5G को कंपनी ने अब Speedy Red कलर में लॉन्च किया है। यानी सी सीरीज के इस फोन को ग्राहक अब कुल तीन कलर में खरीद सकेंगे।

कंपनी ने नए वेरिएंट के लिए पहली सेल 14 जून दोपहर 12 बजे के लिए शेड्यूल की है। इस फोन की खरीदारी 1000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ की जा सकेगी। रियलमी के इस फोन को रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं।

रियलमी का यह फोन तीन वेरिएंट में आता है-

4GB रैम +64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10499 रुपये है।

4GB रैम +128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11499 रुपये है।

6GB रैम +128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12499 रुपये है।

सेल में फोन का 6GB रैम +128GB स्टोरेज वेरिएंट 11,499 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है।

Realme C65 5G की खूबियां

प्रोसेसर: रियलमी के इस फोन MediaTek Dimensity 6300 6nm का प्रोसेसर दिया गया है।

डिस्प्ले: Realme C65 5G स्मार्टफोन में 6.67-इंच का IPS LCD डिस्प्ले,120Hz रिफ्रेश रेट और 625 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है।

रैम और स्टोरेज– रियलमी का यह फोन 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज के साथ आता है।

बैटरी और चार्जिंग: Realme C65 5G स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में 15W चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

कैमरा: Realme C65 5G स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP सेकेंडरी कैमरा सेंसर के साथ आता है। रियलमी के इस फोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here