बांग्लादेश की घटना पर सलमान खुर्शीद का बयान निंदनीय, दर्ज हो राष्ट्रद्रोह का मुकदमा : कैलाश नाथ शुक्ला

0
106

बांग्लादेश में हो रही हिंसात्मक घटना को लेकर जनपद के तुलसीपुर भाजपा विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद व पूर्व सांसद सज्जन वर्मा के बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सरकार से मुकदमा दर्ज कर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।

तुलसीपुर में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के दौरान विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने हिन्दुस्थान समाचार से खास बातचीत में मंगलवार काे कहा कि बांग्लादेश में हाे रही

हिन्दुओं के साथ हाे रही घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं। वहां जिस तरह अलोकतांत्रिक ढंग से सत्ता परिवर्तन कराया गया है। वहां के अराजकतत्वों ने प्रधानमंत्री शेख हसीन को त्यागपत्र देने के लिए मजबूर किया। वहां के लोग हिंसा के शिकार हो रहे है। धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। देश की विपक्षी पार्टी कांग्रेस, वर्ग विशेष की ओर से वोट की संभावना को लेकर चुप हैं। बांग्लादेश की घटना पर एक शब्द भी नहीं निकल रहा है। वहीं कांग्रेस के सलमान खुर्शीद व पूर्व सांसद सज्जन वर्मा का बयान कि भारत में भी ऐसा होगा। लोग प्रधानमंत्री कार्यालय में घुस जाएंगे। इससे बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण बात नहीं हो सकती। इस तरह का बयान समाज में अराजकता फैलाने के लिए प्रेरित करता है, लोगों को उकसाता है। यह राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है। मैं सरकार से मांग करता हूं कि सलमान खुर्शीद व सज्जन वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें दंडित करें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here