पिता के अंतिम संस्कार के बाद प्रैक्टिस करने पहुंची, अंजू ने 55 किग्रा में जीता गोल्ड;

0
107

आगरा : (Agra) में चल रहे नेशनल वुमन्स रेसलिंग चैम्पियनशिप  (National Women’s Wrestling Championship) में 55 किग्रा वर्ग में हरियाणा  (Haryana ) के हिसार  (Hisar ) की अंजू  (Anju ) ने गोल्ड मेडल  (Gold medal ) जीता। फाइनल से पहले विपक्षी रेसलर बंटी चोटिल (Bunty chotil) हो गईं। इस वजह से अंजू (Anju ) को वॉकओवर मिला। अंजू (Anju )  पहली बार सीनियर लेवल पर गोल्ड मेडल जीतने में सफल हुईं। हालांकि, इस सफलता के पीछे उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है।

अंजू  (Anju ) के पिता का 18 जनवरी को निधन हो गया था। कोच जसबीर सिंह ने बताया कि पिता के अंतिम संस्कार के बाद अंजू  (Anju ) ट्रेनिंग के लिए स्टेडियम पहुंची थीं। यह देखकर वे दंग रह गए थे। अंजू  (Anju ) से इसकी वजह पूछे जाने पर उन्होंने कहा था कि पापा का सपना पूरा करना है। इतना सुनते ही कोच जसबीर ( Jasbir) ने बिना कुछ कहे ट्रेनिंग (Training) शुरू कर दी।

अंजू (Anju ) ने गोल्ड मेडल पिता को समर्पित किया

गोल्ड मेडल जीतने के बाद अंजू  (Anju ) ने भास्कर  (Bhaskar ) से बातचीत की। उन्होंने कहा, ‘ये गोल्ड (Gold)  मेरे पिता को समर्पित है। वे चाहते थे कि मैं देश के लिए ओलिंपिक मेडल  (Olympic medal ) जीतूं। मैं पापा के सपने को पूरा करना चाहती हूं। मेरा टारगेट 2024 ओलिंपिक है।’ अंजू ने 2019 में जूनियर एशियन चैम्पियनशिप (Junior Asian Championship) में गोल्ड मेडल (Gold Medal )जीता था। वहीं 2018 और 2019 में सीनियर लेवल  (Senior level ) पर सिल्वर मेडल (Silver medal)  भी जीत चुकी हैं।

छोटी सी उम्र में अंजू (Anju )  पर परिवार की जिम्मेदारी

21 साल की अंजू  (Anju ) बताती हैं कि पिता के निधन  (death ) के बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी उन पर आ गई है। अंजू  (Anju ) ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि एशियन चैम्पियनशिप  (Asian Championship ) में भी देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। मैं एशियन चैम्पियनशिप  (Asian Championship ) में भी मेडल जीतना चाहती हूं, ताकि मुझे नौकरी मिल सके।’

अंजू (Anju )  फिलहाल हिसार के जाट कॉलेज  (College ) से BA फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रही हैं। उनकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। जबकि, छोटी बहन BA फर्स्ट ईयर में है और एक छोटा भाई है। भाई 11वीं क्लास में पढ़ता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here