अवधनामा संवाददाता
अयोध्या।संगठन के विस्तार व सदस्यता अभियान में शिरकत करने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय।रामाशीष राय का बयान।प्रदेश में 5 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य।लोकदल ने नारा दिया है हर गांव हर बूथ रालोद की पहुंच।प्रदेश राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओं की बैठक प्रेसक्लब सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्षता मंडल प्रभारी अयोध्या पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने किया संचालन पूर्व युवा रालोद जिला अध्यक्ष रामशंकर वर्मा ने किया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय शामिल हुए व वतौर विशिष्ट रालोद राष्ट्रीय सचिव ओमकार सिंह मौजूद रहे बैठक को संबोधित करते हुए रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मौजूदा भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसान विरोधी है दूध दही अनाज पर जीएसटी लगाकर बाजार में महंगाई बढ़ाने का कार्य कर रही है अग्निपथ योजना लाकर युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है सदस्यता अभियान पर जोर देते हुए कहा कि इस बार प्रदेश पांच लाख में से ज्यादा सदस्य बनाने का लक्ष्य है हमारी पार्टी नगर निगम का चुनाव पूरे उत्तर प्रदेश में अकेले लड़ेगी खराब कानून व्यवस्था पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षिका सुप्रिया वर्मा को यदि जल्दी न्याय नहीं मिला तो राष्ट्रीय लोकदल इस प्रकरण को विधानसभा में उठाएगा वही राष्ट्रीय सचिव ओंकार सिंह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार खाद्य सामग्रियों पर जीएसटी लगाई है जिसके विरोध में हमारी पार्टी 23 जुलाई को रात में 8:00 बजे थाली बजाकर विरोध करेगी इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य बलराम यादव, विश्वेश नाथ मिश्रा सुड्डू, नेतराम वर्मा, अरविंद सिंह अरविंद सिंह महंत, अवधेश रावत, प्रमोद श्रीवास्तव, अमित पांडे, डॉ शांति देवी, हरिश्चंद्र यादव, राजेश तिवारी, जयप्रकाश यादव, करियाराम वर्मा, रंजीत वर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Also read