अवधनामा संवाददाता
चिकित्सकों की टीम ने बच्ची के कटे होंठ कराई सर्जरी
देवरिया(Devariya) जिले के बैतालपुर ब्लाक की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) की टीम ने एक छह माह की मासूम बच्ची अंशिका के कटे होठ की नि:शुल्क सर्जरी कराई। टीम के प्रयासों से मासूम के होठों पर मुस्कान लौटी है। जन्म से ही उसका ऊपरी होंठ कटा था।
बैतालपुर ब्लॉक के रामपुर दूबे महुआडीह निवासी लालू पासवान की बेटी अंशिका का जन्म छह माह पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैतालपुर में हुआ। जन्म के समय से ही अंशिका कटे होंठ के बीमारी से ग्रसित थी। बच्ची के होठ को देखकर उसके माता-पिता काफी निराश हुए। गांव की आशा कार्यकर्ता मंजू दूबे ने आरोग्य मेले में आरबीएसके टीम को अंशिका के बारे में बताया। आरबीएसके टीम के चिकित्सक डॉ. जेपी सिंह और डॉ. अमृता गुप्ता ने अंशिका के माता-पिता से सम्पर्क कर नि:शुल्क ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी। टीम ने अंशिका की जाँच भी किया और बताया कि वजन कम होने से अंशिका के ऑपरेशन में परेशानी होगी। वजन बढ़ाने के लिए स्तनपान के साथ संपूर्ण आहार देने को कहा। छह माह माह की उम्र में वजन के मानक में संतुष्ट होने पर आरबीएसके टीम के चिकित्सकों द्वारा अंशिका के कटे होंठ की सर्जरी के लिए 29 जुलाई को गोरखपुर के एक निजी अस्पताल ले गए जहां जाँच के बाद उसी दिन अंशिका के होंठ का सफल आपरेशन स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट से कराया गया। अस्पताल से दूसरे दिन अंशिका को छुट्टी दे दी गई। आरबीएसके टीम की मदद से अंशिका की मुस्कुराहट वापस आने से माता पिता काफी खुश हैं। वर्तमान में अंशिका पूर्ण रूप से स्वस्थ है।
Also read