Thursday, January 22, 2026
spot_img
HomeEducationRBI Recruitment 2026: आरबीआई में ऑफिस अंटेडेंट के पदों पर आवेदन आज...

RBI Recruitment 2026: आरबीआई में ऑफिस अंटेडेंट के पदों पर आवेदन आज से शुरू, 572 पदों पर होगी भर्ती

आरबीआई में ऑफिस अंटेडेंट के पदों पर आवेदन आज से शुरू हो गए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आज से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 04 फरवरी निर्धारित है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से ऑफिस अंटेडेंट के कुल 572 पदों पर आवेदन 15 जनवरी से शुरू हो गए हैं। जो उम्मीदवार आरबीआई में बतौर ऑफिस अंटेडेंट के पदों पर नौकरी करना चाहते हैं। वे आज से आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके साथ ही इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 फरवरी निर्धारित की गई है।

आयु-सीमा

उम्मीदवारों की आयु की गणना 01 जनवरी, 2026 के आधार पर की जाएगी। उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। इसके अलावा, विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी दी जाएगी। एससी एवं एसटी उम्मीजदवारों को आयु-सीमा में पांच वर्ष की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक पास होने चाहिए।

कैसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से रीजनिंग, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता और न्यूमेरिकल एबिलिटी विषय से 120 अंकों के 120 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा, परीक्षा की अवधि 90 मिनट निर्धारित की गई है। इस परीक्षा में गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। इस परीक्षा में चयनित किए गए उम्मीदवारों को लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

रजिस्ट्रेशन फीस

आरबीआई में ऑफिस अंटेडेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस कैटेगरी वाइज निर्धारित की गई है। जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 450 रुपये निर्धारित की गई है, जबकि एससी एवं एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन फीस में छूट प्रदान की गई है। हालांकि एससी एवं एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को 50 रुपये इंटिमेशन चार्ज के रूप में जमा करना होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular