उजड़ी जिन्दगी में भर गये उम्मीदों के नये रंग
अवधनामा संवाददाता
हरदोई। (Hardoi) पति-पत्नी के मध्य लम्बे समय से चल रहे टकराव और मन मुटाव के चलते जो एक दूसरे का मुंह भी देखना पसन्द नहीं कर रहे थे तथा एकाकी जीवन व्यतीत कर जिन्दगी को बोझिल समझ बैठे थे लेकिन परिवार परामर्श केन्द्र की सार्थक पहल पर जनपद के भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रों के तीन जोड़ों ने फिर एक दूसरे का हाथ थाम कर पिछ्ली बातों को भुलाकर साथ साथ जीवन पथ पर चलना स्वीकार कर लिया।
परिवार परामर्श केन्द्र के इस प्रयास से न केबल तीन उजडे परिवारों में उम्मीदो के नये रंग भर गये बल्कि केन्द्र के सदस्यों में भी उत्साह का संचार हुआ कि उनकी मेहनत रंग लाई। जिन जोडो ने आपसी वैमनस्यता को भुलाकर साथ साथ चलने का वचन दिया उनमें अरुणा पत्नी प्रमोद निवासी ग्राम गुलाब पुरबा मजरा तेरवाकुल्ली थाना मल्लावां जनपद हरदोई, बंदना पत्नी सबेन्द्र निवासी ग्राम कुंवारिपुर थाना सांडी जनपद हरदोई तथा सबिता पत्नी घनश्याम निवासी ग्राम बहमना खेड़ा थाना बघौली जनपद हरदोई शामिल है।
पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह के निर्देशन में रविवार को सम्पन्न हुई परिवार परामर्श केन्द्र की इस बैठक में महिला थाना प्रभारी श्वेता द्विवेदी त्रिपाठी, के अलावा समिति की सदस्य रोली टंडन, त्रिलोकी सिंह, नरेश गोयल, आशुतोष गुप्ता, आलोक सिंह, संजय सिंह, जोगेन्द्र गांधी, शोभना सिंह, अलका गुप्ता, अदिति गौड़ आदि शामिल रहीं।
Also read