रविंद्र प्रसाद ने ग्रहण किया नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के ‘मुख्य सतर्कता अधिकारी’ का पदभार

0
209

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/सिंगरौली सोमवार को भारतीय दूरसंचार सेवा (आईटीएस) के 1997 बैच के अधिकारी श्री रविंद्र प्रसाद ने एनसीएल में मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) का पदभार ग्रहण किया। सीवीओ एनसीएल के रूप में पदभार ग्रहण करने से पहले, श्री प्रसाद, निदेशक, दूरसंचार विभाग (मुख्यालय) नई दिल्ली के रूप में तैनात थे, जहां अन्य जिम्मेदारियों के साथ , वह अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) के साथ समन्वयक की भूमिका में थे।

श्री प्रसाद ने मोतीलाल नेहरू क्षेत्रीय इंजीनियरिंग कॉलेज, इलाहाबाद से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है l तत्पश्चात इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, सेंटर फॉर डिस्टेंस लर्निंग, गाजियाबाद से एमबीए किया है। दूरसंचार क्षेत्र में लगभग 27 वर्षों का व्यापक अनुभव रखने वाले श्री प्रसाद ने असम, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली में मंडल अभियंता, दूरसंचार जिला प्रबंधक, उप महाप्रबंधक एवं निदेशक जैसे विभिन्न प्रमुख पदों पर अपनी सेवाएं प्रदान किया है ।

प्रतिनियुक्ति पर 2013 से 2020 तक बिहार सरकार के उद्योग विभाग में निदेशक के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, श्री रविंद्र प्रसाद ने राज्य में औद्योगीकरण के विकास और प्रसार के लिए नीति निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन अधिनियम -2016, बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नियमावली -2016, बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति -2016 और बिहार स्टार्ट-अप नीति- 2017 को मूर्त रूप देने में श्री प्रसाद की अहम भूमिका रही है l

अपने कार्यकाल के दौरान श्री प्रसाद, बिहार सरकार की विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन और निष्पादन में सक्रिय रूप से लगे रहे l उद्योग विभाग ,बिहार में बतौर निदेशक, उनके नेतृत्व में, (Ease of Doing Business ) व्यापार सरलीकरण को प्रोत्साहन देने के लिए, एक ऑनलाइन सिंगल विंडो क्लीयरेंस पोर्टल भी विकसित और कार्यान्वित किया गया था। हाल ही में “बिहार मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति उद्द्यमी योजना 2018” में भी श्री प्रसाद की प्रमुख भूमिका रही है। अपनी आधिकारिक क्षमता में, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका, चीन, इजराइल, यूक्रेन, बांग्लादेश और नेपाल जैसे दुनिया के विभिन्न देशों की यात्रा भी की है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here