अवधनामा संवाददाता’
बदौसा/बांदा। ग्रीष्म कालीन अवकाश के बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यालय खुल गए। विद्यालयों में एक बार फिर रौनक लौट आई। पहले दिन अधिकांश विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम रही।
ग्रीष्म अवकाश के कारण माध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यालय बंद थे। सोमवार को छुट्टियां खत्म हो गई और विद्यालय खुल गए। जिससे विद्यालयों में रौनक लौट आई। पहले दिन विद्यालय में बच्चों का अधिकांश समय मौज-मस्ती खेलकूद में में ही बीता। बच्चों ने गर्मी की छुट्टियों के अनुभवों को एक दूसरे के साथ साझा किया। ग्रीष्म अवकाश के दौरान मिला गृह कार्य भी शिक्षकों को दिखाया। विद्यालय का माहौल खुशनुमा रहा। मस्ती के साथ-साथ बच्चों ने पढ़ाई भी की। पहले दिन अधिकांश विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति काफी कम रही। छुट्टी के वक़्त घर लौटते हुए बच्चों के चेहरे खिले हुए थे।