राशन कार्ड जांच की सुगबुगाहट तेज होने पर अपात्र वापस कर रहे राशन कार्ड

0
94
अवधनामा संवाददाता
पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में 20 लोगों ने राशन कार्ड कैंसिल करा दिया
तमकुहीराज, कुशीनगर। पूर्ति कार्यालय तमकुहीराज में स्वेच्छा से अपना कार्ड जमा करने वालों की लगातार संख्या बढ़ रही है। मंगलवार को 20 कार्ड धारको ने अपने  को अपात्र मानते हुए कार्ड जमा कराया। पूर्ति निरीक्षक का कहना है कि जिन लोगो के पास बाईक है उनका अन्त्योदय कार्ड एवं जिनके पास चार प‌हिया वाहन है उनका पात्र गृह‌स्थी का कार्ड कैंसिल कर दिया जाएगा। जिसके लिए व्यापक स्तर पर जांच की प्रक्रिया चल रही है।
आज कल सोशल ‌मीडिया पर यह  खबर तेजी से वायरल हो रही है  कि  ‌जो लोक अपात्र होने के बावजूद राशन उठा रहे हैं। उनसे रिकवरी कराई जाएगी। खबर के वायरल होने के बाद ऐसे कार्ड धारकों में खलबली मची हुई है। जो लोग इसे पहले  ऐन केन प्रकारेन अपना राशन कार्ड बनवा कर राशन ले रहे थे। वे अब स्वेच्छा कहें या मजबुरी स्वयं पूर्ति कार्यालय पर पहुंच कर अपना राशन कार्ड वापस करने में लगे हुए हैं।  मंगलवार को तमकुहीराज पूर्ति कार्यालय में तहसील क्षेत्र के बीस लोगों ने अपना कार्ड वापस किया। अधिकारियों का कहना है कि  प्रतिदिन 15 से 20 कार्ड धारक अपना राशन कार्ड जमा करने आ रहे  है। अब ऐसे लोगों के जगह पर वंचित पात्र लोगो का राशन कार्ड बनाया जाएगा। जिससे कि आर्थिक रूप से गरीबो का भला हो सके।
इस संबंध में पूर्ति निरी‌क्षक बैजनाथ सिंह का कहना है कि  सरकार के दिशा निर्देश के तहत राशन कार्डो की जांच कराई जा रही है। पात्रता की श्रेणी में नहीं आने वालो का कार्ड निरस्त किया जाएगा
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here