राठ पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित करने वाले दो अभियुक्त किये गिरफ्तार

0
235

अवधानामा संवाददाता

पुलिस ने मौके से 23 अदद निर्मित तमंचा एवं बन्दूक सहित
अवैधशस्त्र निर्माण करने वालें उपकरणों भी किये बरामद

*हमीरपुर* पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन वर्ष 2024 को सकुशल सम्पन्न करायें जाने के दृष्टिगत अपराध नियन्त्रण एवं अवैध असलहों के निर्माण, बिक्री व संचालन के विरुद्ध चलायें जा रहें अभियान के क्रम में राठ पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण, संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग में मामूर थी कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना राठ क्षेत्र सैना रोड पर स्थित खाली पड़ा सरकारी कचरा घर में कुछ लोग नाजायज असलहें बना रहे हैं । मुखबिर खास की सूचना के विश्वास कर थाना राठ पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा बतायें गयें स्थान की घेराबन्दी करते हुए दबे पाव एकाएक दबिश देकर मौके से अवैध शस्त्रों का निर्माण कर रहे दो अभियुक्त भान सिंह पुत्र धरनीधर निवासी ग्राम लहदरा थाना हरपालपुर मध्य प्रदेश व राजू विश्वकर्मा पुत्र स्वामीदीन निवासी ग्राम चिल्ली थाना राठ जनपद हमीरपुर को भारी मात्रा में अवैध निर्मित व अर्द्धनिर्मित शस्त्र/कारतूस तथा भारी मात्रा में शस्त्र बनाने वाले उपकरणों व एक अदद मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना राठ पुलिस द्वारा धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा।

*स्थान बदल बदलकर सुरक्षित स्थानों पर अभियुक्त द्वारा किया जाता था काम*

अभियुक्त भान सिंह पुत्र धरनीधर व राजू विश्वकर्मा पुत्र स्वामीदीन उपरोक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि उन लोगो के द्वारा स्थान बदल-बदल कर खेतों व निर्जन पड़े मकानों,स्थानों व किसी कोठरियों, ट्यूबेल जैसे सुरक्षित स्थानों का चयन करके तमंचो का निर्माण व पुरानें बन्दूकों व तमंचो की मरम्मत भी करते है तथा बन्दूकों एवं तंमचो को बनाकर घूम फिरकर मध्य प्रदेश व आस-पास के जनपदों में ले जाकर अच्छे दामों पर बेचा करते है। उससे जो भी धन प्राप्त होता है उसे अभियुक्तों के द्वारा आपस में बांट लिया जाता है तथा उसी से अपने परिवार का भरण-पोषण किया जाता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here