Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurकानपुर को हराकर राठ ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

कानपुर को हराकर राठ ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

कस्बे में रॉयल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन कानपुर और राठ की टीम के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें राठ ने कानपुर की टीम को हरा दिया।
कस्बे में रॉयल क्रिकेट टूर्नामेंट समिति की ओर से आठ दिवसीय टूर्नामेंट कराया जा रहा है। जिसके आज दूसरे दिन के मैच में कानपुर टीम और राठ टीम के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमें कानपुर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी को चुना और 16 ओवर में ऑल आउट होकर 80 रन का लक्ष्य राठ टीम के सामने रखा। जवाब में उतरी राठ की टीम ने शुरुआत के पांच विकेट जल्दी खोज दिए। छठवें विकेट के बल्लेबाज रविंद्र साहू ने 51 रन बनाकर मैच को पलट दिया। राठ की टीम ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में 5 विकेट खोकर 80 रन बनाकर जीत का परचम लहराया। राठ की ओर से बल्लेबाजी कर रहे आदर्श और रविंद्र साहू ने छक्का, चौकों की बरसात कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। मैच देखने के लिए मां कालिका माता तालाब का ग्राउंड दर्शकों से खचाखच भरा रहा। मैच देखने के लिए आए विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख वीर नारायण राजपूत, जिला पंचायत सदस्य करण सिंह, जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मनोज राजपूत और छानी प्रधान ने रॉयल ग्रुप की ओर से कराए जा रहे टूर्नामेंट की खूब सराहना की। तो वहीं मैच का रोमांच और उत्साह से भरा आंखों देखा हाल कॉमेंटेटर सैंडी द्विवेदी और अश्वनी पाण्डेय ने सुनाया। रॉयल ग्रुप के अध्यक्ष ताज मोहम्मद ने बताया कि शुक्रवार को बांदा और कदौरा की टीमों के बीच क्रिकेट का मुकाबला दोपहर 12:00 बजे से होगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular