राठ कोतवाली पुलिस ने एक दर्जन जुआड़ियों को हार जीत की बाजी लगाते किया गिरफ्तार

0
199

हिफजुर्रहमान जिला-संवाददाता अवधनामा

पुलिस ने छपेमारी के दौरान माल फड़ जमा तलासी से एक लाख से अधिक की नगदी भी की बरामद

हमीरपुर। जनपद की पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा के दिशानिर्देशन में मादक पदार्थो व जुआ सट्टा के विरुद्ध एवं कानून ब्यवस्था बनाये रखने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत राठ कोतवाली पुलिस ने हरजीत की बाजी लगा जुआँ खेलते एक दर्जन जुआड़ियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
आपको बता दे कि जनपद की पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा द्वारा कानून ब्यवस्था बनाये रखने के लिए अवैध शराब व जुआँ सट्टे के विरुद्ध जनपद के सभी थाना व कोतवाली क्षेत्रो में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत राठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह द्वारा गठित टीम में स्यंम प्र0नि0 संजय कुमार सिंह ,उ0नि0 आशुतोष त्रिपाठी,उ0नि0 विनेश गौतम ,का0 आशीष कुमार,का0 डेगराज सिंह,का0 मनीष पाल ,का0 विकास कुमार,का0 अनिल कुमार ने मुखबिर की सटीक सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खर्रहेटा बुजुर्ग के अन्तगर्त बने मुर्गी फार्म में स्थित बगीचा में जुआ खेलते हुए एक दर्जन जुआड़ी विनोद कुमार लोधी पुत्र राजेश नि0 ग्रा0 खेड़ा शिलाजीत थाना जरिया
,अजय कुमार ठाकुर उर्फ अज्जू पुत्र शिवशंकर नि0ग्रा0 पहरा थाना जरिया, सुरेन्द्र पुत्र कन्धीलाल लोधी नि0ग्रा0 परछा थाना जरिया
,देवप्रकाश पुत्र गंगादीन राजपूत नि0ग्रा0 कुर्रा थाना राठ
, कृष्ण अवतार पुत्र विजय सिंह नि0ग्रा0 कुर्रा थाना राठ
,सोनू अहिरवार पुत्र बद्री अहिरवार नि0ग्रा0 पुरैनी थाना जलालपुर
,इन्द्रकुमार राजपूत पुत्र करन सिंह नि0ग्रा0 चिल्ली थाना राठ,राममिलन पुत्र लखनलाल राजपूत नि0ग्रा0 अमूंद थाना जरिया,अनूप पुत्र रामबहादुर नि0ग्रा0 छिबौली थाना जरिया , हिर्देश पुत्र अमर चन्द्र कुशवाहा नि0ग्रा0 नदना थाना राठ
,चन्द्रपाल पुत्र मुन्नी नि0ग्रा0 महेरा थाना बिवांर, शिवहरी पुत्र जयकरन नि0 नदना थाना राठ को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि माल फड़ से एक लाख एक हजार दो सौ रुपये तथा जामा तलाशी से तीन हजार दस रुपये मात्र कुल धनराशि 1,04,210/- रुपये तथा 52 पत्ते की एक ताश गड्डी भी बरामद की है । जिनके विरुद्ध पुलिस ने मु0अ0सं0-494/23 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here