राष्ट्र रक्षा के लिए करना पड़ेगा बलिदान : विजय प्रताप

0
200

अभ्यास कार्यकर्ताओं को निपुण बनाता है। मनुष्य अंतिम सांस तक सीखता रहता है। सीखने के लिए त्याग करना पड़ता है और राष्ट्र रक्षा करने के लिए बलिदान होना पड़ता है। उक्त बातें विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप सिंह ने शनिवार को बंकी कस्बा स्थित बाबू ओएन शुक्ला स्मारक विद्यालय में विश्व हिन्दू परिषद के जिला अभ्यास वर्ग में कही।

आचार पद्धति व कार्य पद्धति पर व्यापक रूप से चर्चा की करते हुए उन्होंने कहा कि संगठन के सभी आयाम सक्षम व आत्मनिर्भर बनें। अनुशासित व सूचना का पालन करने वाले हर कार्यकर्ता के लिए काम और हर काम के लिए कार्यकर्ता का निर्माण ही अभ्यास वर्ग का मूल है।

प्रांत संस्कार प्रमुख शिव प्रताप ने बताया कि सत्संग विहिप का मूल आधार है। सक्रिय सत्संग संगठन विस्तार का सशक्त माध्यम है। इस अवसर पर नगर संरक्षक डॉ विनय जैन,विभाग संगठन मंत्री इंद्रेश,जिलाध्यक्ष बृजेश वैश्य,जिला कार्याध्यक्ष रामनाथ मौर्य,जिला मंत्री राहुल कुमार,दुर्गावाहिनी विभाग संयोजिका नेहा मिश्रा,मातृशक्ति जिला सहसंयोजिका कमलेश शुक्ला जिला सत्संग प्रमुख उदय प्रताप प्रखंड अध्यक्ष चन्द्र शेखर प्रखंड मंत्री राम सजीवन यादव प्रखंड संयोजिका रश्मि मौर्या मनोज अखिलेश हिमांशु अंशु नितिन सुमन गरिमा सहित विहिप बजरंग दल दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति के काई दर्जन कार्यकर्ता व पदाधिकारीयों ने सहभाग किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here