Monday, March 17, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhदलितों को इंसाफ दिलाने को लेकर आसपा का धरना तीसरे दिन भी...

दलितों को इंसाफ दिलाने को लेकर आसपा का धरना तीसरे दिन भी रहा जारी

Raspa was also released on the third day to get justice to the Dalits
अवधनामा संवाददाता
गम्भीरपुर/ आज़मगढ़ (Gambheerpur Azamgarh)। रानीपुर राजमो 16 अगस्त आजाद समाज पार्टी कांशीराम के प्रदेश प्रवक्ता एहसान खान के नेतृत्व में (आसपा) भीम आर्मी  द्वारा अनिश्चितकालीन धरना  शुरू है इस धरने के तीसरे दिन है जिसमें अधिकतर महिलाएं रही जिनको संबोधित करते हुए एहसान खान ने कहा पिछले दिनों पलिया में जो गलती प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार ने की थी वही गलती एक बार फिर आजमगढ़ प्रशासन दोहराने की नादानी कर रहा है। उन्होंने कहा पूरा प्रकरण शीशे की तरह साफ है पिछले महीने की 3 जुलाई  को 39 अनुसूचित जाति के लोगों को अंबेडकर मूर्ति लगाने के आरोप में थाना गंभीरपुर ले जाकर थाना अध्यक्ष ज्ञानु प्रिया व अन्य 5 पुलिसकर्मियों ने बुरी तरह खंभे में बांधकर बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया था एक महीने तक लगातार दलित समाज के लोग दर दर भटकते रहे मजबूर होकर उन्हें अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करना पड़ा कोई सुनने को रवादार नहीं हुआ भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पालिया आए उन्होंने एहसान खान प्रदेश प्रवक्ता आजाद समाज पार्टी काशीराम को रानीपुर रजमो के लोगों को न्याय दिलाने हेतु संघर्ष करने का निर्देश दिया उसी कड़ी में 1 महीना 4 दिन के बाद मोहम्मदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 7 लोगों का री मेडिकल कराया गया और 13 तारीख तक उपरोक्त थानाध्यक्ष और पांच पुलिसकर्मियों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने का अनुरोध किया गया और चेतावनी दी गई थी कि अगर प्रशासन ने ऐसा नहीं किया तो 14 अगस्त से रानीपुर रजमो मे अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा लगातार तीसरे दिन धरना उपरोक्त मांगों को लेकर जारी है धरने में पूर्व जिला अध्यक्ष प्रभारी विधानसभा मेहनगर धर्मवीर भारती आदि रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular