राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने होली मिलन कार्यक्रम को लेकर की बैठक

0
61

सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से होली मिलन कार्यक्रम को लेकर नगर कार्यकारिणी की बैठक सोमवार की रात संघ कार्यालय लक्ष्मण सदन पर हुआ। इसमें 13 मार्च को विद्या मंदिर परिसर में सुबह नौ बजे से रंगोत्सव पर्व हर्ष व उल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया है। संघ के जिला प्रचारक विशाल ने कहा कि होली सनातन धर्म मानने वालों का प्रमुख त्योहार है, आपसी भेदभाव भूलकर परिवार समेत लोग होली मिलन समारोह में शामिल हों। यह होली रंग विहीन होगा, इसे फूलों की पंखुड़ियां, प्राकृतिक रंग व गुलाल के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने सभी लोगो को होली पर्व को शान्तिपूर्वक मनायें जाने और अपने घर परिवार तथा समाज के लोगों को शान्तिपूर्वक एवं भाईचारे के साथ मनाने के लिए प्रेरित करने की अपील की। इस दौरान मुरलीधर अग्रहरि, मोहित, मनोज कुमार, अभय त्रिपाठी, नंदलाल रस्तोगी, सौरभ, धनंजय, अविनाश,  आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here