गोरखपुर । महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) की शिवाजी इकाई के स्वयंसेवकों ने सप्तदिवसीय विशेष शिविर के दौरान ग्राम सोनबरसा के ग्रामीणों के बीच स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता, साइबर सुरक्षा और शिक्षा के अधिकार पर जागरूकता अभियान चलाया।
शिविर के बौद्धिक सत्र में महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सहायक आचार्य डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव ने जीवन में अनुशासन, स्वास्थ्य और लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मेहनत के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्वयंसेवकों के सवालों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। आभार ज्ञापन महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. संदीप श्रीवास्तव ने किया।
Also read