दलित उत्पीड़न के मामलों को लेकर राष्ट्रीय अम्बेडकर सेना ने दिया ज्ञापन

0
62
पीपरपुर और जामों थाने में पिछले डेढ़ साल के भीतर हत्या, संदिग्ध मौत और अपहरण की घटनाओं में थानों में दर्ज मुकदमों के अनुसार अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने और पीड़ित परिवारों को शासन की ओर से आर्थिक सहायता न देने के मामले को लेकर सोमवार को राष्ट्रीय अम्बेडकर सेना ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन में जामों थाने में 24अगस्त2023को अरुण कोरी के अपहरण/हत्या की घटना,13जून2024को अमेयमाफी के स्वामी प्रसाद कोरी की  संदिग्ध मौत के मामले में हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने और 18फरवरी 2025को शिव प्रकाश कोरी निवासी खरगपुर की हत्या के मामले में पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार अभियुक्तों की  गिरफ्तारी नहीं किए जाने पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए गए हैं।
ज्ञापन में पीड़ित परिवारों को बीस बीस लाख रुपए की आर्थिक सहायता, कृषि और आवास आवंटन और शस्त्र लाइसेंस जारी करने की मांग की गई है।
राष्ट्रीय अम्बेडकर सेना के अध्यक्ष उदयप्रताप कोरी की अगुवाई में दो दर्शन से अधिक युवा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डी एम को ज्ञापन दिया। बड़ी संख्या में महिलाएं भी साथ आई हुई थीं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here