सर यह खबर दोनों फोटो सहित लगवाने की मेहरबानी करें
फर्रुखाबाद के कायमगंज क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित साहसिक साईकिल यात्रा शकुंतला देवी टीचर्स कॉलोनी कायमगंज से प्रारम्भ हुई जिसका ग्राम रायपुर में समाजसेवी रश्मि दुवे , अर्चना चौहान द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया
समाजसेवी शीलू पठान लड्डन खान और उनके सहयोगियों के द्वारा यात्रा का स्वागत और जलपान वितरण किया गया, कम्पिल में मुख्य मार्गो का भ्रमण और पर्यटन केंद्र पर समापन
सुभाष दीक्षित /नगर /खण्ड प्रचारक चंद्रेश द्वारा संघ और यात्राके विषय में बताया गया, जलपान और यात्रा विश्राम हुई
राजेश त्रिपाठी, मनोज भारद्वाज, ऋषिपाल सिसोदिया, शिवनन्दन सिंह, नीरज गंगवार, विपिन यादव, रामनारायण दुवे सहित एक सैड़का से अधिक लोग यात्रा में मौजूद रहे
Also read