Friday, July 25, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHardoiरहे वफा"(काव्य संग्रह) के रश्मे इजरा (विमोचन)

रहे वफा”(काव्य संग्रह) के रश्मे इजरा (विमोचन)

बिलग्राम हरदोई ।। क्षेत्र के मारूफ शायर असग़र बिलग्रामी के शेअरी मजमुआ “रहे वफा”(काव्य संग्रह) के रश्मे इजरा (विमोचन) के मौके पर बिलग्राम के गांधी मैरिज हॉल में शनिवार शाम को एक कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि शिवकुमार बिलग्रामी संयुक्त निदेशक पार्लियामेंट ऑफ़ इंडिया विशिष्ट अतिथि रवि शर्मा इंग्लिश डिपार्मेंट लखनऊ यूनिवर्सिटी व विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार राठौड़ अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बिलग्राम मौजूद रहे। आयोजन के मुख्य वक्ता फरीद बिलग्रामी ने नगर से संबंधित तारीखी मकाला पेश किया जिसमें उन्होंने असगर  बिलग्रामी के द्वारा लिखी गयी किताब राहे वफा को सराहा और उनके कार्य की बहुत प्रशंसा की साथ नगर के संभ्रांत व्यक्तियों ने भी असगर बिलग्रामी को मुबारकबाद पेश की जनाब शिव कुमार बिलग्रामी व नगर के वरिष्ठ पत्रकार आरिफ नवाब ने असगर बिलग्रामी को अंग वस्त्र पहना कर सम्मानित किया रश्मे इजरा के फौरन बाद मुशायरा शुरू हुआ  जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर मखमूर काकोरवी ने की मंच के संचालन का कार्य आसिम काकोरवी ने निभाया कर्रार हैदर बिस्मिल बिलग्रामी जयनारायण अवस्थी हुजूर बिलग्रामी डॉक्टर जुबेर सिद्दीकी संदीलवी डॉक्टर मखमूर काकोरवी अली बाराबंकवी सलमान जफर सना महमूदाबाद नूरी परवीन कानपुरी इरशाद कानपुरी गौहर मल्लानवी डॉक्टर रियाज बरहक मल्लानवी खलील फरीदी रायबरेली दावर रजा संदीलवी असगर बिलग्रामी कमर बिलग्रामी इमरान बिलग्रामी तालिब बिलग्रामी आदि ने अपने-अपने कलाम पेश किए और खूब वाहवाही लूटी, देर रात तक मुशायरे और कवि सम्मेलन के शौकीन गांधी मैरिज हाल में डटे रहे रात दो बजे मुशायरे का समापन हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular