अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ दुद्धीl सोनभद्र विगत वैश्विक महामारी करोना के कालखंड से ठप्प पड़े दुद्धी के ऐतिहासिक रासलीला का प्रारंभ क्षेत्रीय विधायक रामदुलार सिंह गौड़ द्वारा परंपरागत रूप से राधा कृष्ण व संकट मोचन हनुमान भगवान जी की आरती उपरांत लीला का मंचन भगवान के भक्ति भजन वृंदावन से पधारे कलाकारों द्वारा संगीतमयी ईश्वर के वंदन अभिनंदन उपरांत शानदार मयूर नृत्य का प्रारंभ कर भक्तों का मन मोह लिया l क्षेत्रीय विधायक रामदुलार सिंह गौड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाल्यकाल से ही रासलीला के प्रति गहरी लगाओ एवं आस्था रही है l आयोजक मंडल को कार्यक्रम आयोजन के लिए बधाई एवं आशीर्वाद विधायक द्वारा दिया गया l डीसीएफ के चेयरमैन सुरेंद्र कुमार अग्रहरी ने अपने उद्बोधन में भगवान श्री कृष्ण के रास लीला का मंचन को लेकर मुक्त कंठ से प्रशंसा किया l घंटों बैठकर भक्तजनों ने रासलीला के मंचन का बृज से पधारे कलाकारों के अभिनय का आनंद लेकर भक्ति भाव में सराबोर दिखे l इस मौके पर रामेश्वर प्रसाद राय क्रय विक्रय समिति अध्यक्ष, भाजपा जिला मंत्री दिलीप कुमार पांडेय, सिविल बार एसोसिएशन सचिव मनोज कुमार मिश्रा, अभय सिंह, डीसीएफ डायरेक्टर संजीव कुमार तिवारी, भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ संयोजक जितेन्द्र कुमार चंद्रवंशी, शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ सहसंयोजक,डॉ विनय कुमार, नगर संघचालक अमरनाथ, भाजपा मंडल महामंत्री मनीष कुमार जयसवाल, प्रेम नारायण मोनू सिंह, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सुमित कुमार सोनी,भाजयुमो नगर अध्यक्ष कुंदन कुमार,विंध्यवासिनी प्रसाद, कमल कुमार कानून, राजेश्वर प्रसाद, संजय कुमार जयसवाल,आलोक कुमार जायसवाल सहित आयोजक मंडल संयोजक त्रिलोकीनाथ सोनी, श्यामसुंदर अग्रहरी अध्यक्ष है रासलीला कमेटी आदि मौके पर मौजूद रहे l