शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, मामला दर्ज

0
152

राजधानी शिमला में शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपित युवक काफी समय से शादी के बहाने पीडिता का यौन शोषण कर रहा था। लेकिन जब वह शादी करने से मुकरा तो पीड़िता ने उसकी पुलिस में शिकायत कर दी। आरोपित पर पीड़िता को धमकाने का भी आरोप लगा है। शिमला के महिला पुलिस थाने में आरोपित युवक के खिलाफ दुष्कर्म व धमकाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है।

पीड़िता मंडी जिला की मूल निवासी है। आरोपी भी इसी जिले का है और शिमला में नौकरी करता है। वह शिमला शहर में किराए के कमरे में रह रहा है। आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर पीड़िता को मंडी से शिमला बुलाया और अपने कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया।

पीड़िता द्वार दी गई शिकायत के मुताबिक इसके बाद आरोपित का व्यवहार उसके प्रति बदलने लगा और उसने शादी करने से इंकार कर दिया। आरोपित द्वारा पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी गई।

बहरहाल महिला पुलिस ने आरोपित शशिकांत के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 376 (2), 417 व 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here