एसयूवी में नंबर 1 की रैंक पर मौजूद टाटा मोटर्स इस फेस्टिव सीजन में जेट संस्करण लॉन्च करेगी

1
115

भारत के प्रमुख ऑटोमोटिव ब्रैंड और बिक्री के लिहाज से देश के नंबर 1 एसयूवी ब्रैंड टाटा मोटर्स ने आज अपना ऑल न्यू #जेट संस्करण लॉन्च किया। यह कंपनी की मिडिल रेंज से हाई रेंज की सफल एसयूवी की श्रेणी में एक नई एसयूवी होगी। फेस्टिव सीजन की काफी उत्साह से शुरुआत करते हुए इस लग्जरी एसयूवी के निर्माण की प्रेरणा बिजनेस जेट से ली गई है। यह उन उपभोक्ताओं को अपनी ओर आकर्षित करेगा, जिन्हें ठाठ-बाट से यात्रा करना पसंद है और वह ज्यादा से ज्यादा लग्जरी गाड़ियाँ अपने लिए चाहते हैं। ये #जेट संस्करण उपभोक्ताओं की संतुष्टि और आकर्षण को अगले स्तर तक ले जाएगा। टाटा मोटर्स की जेट में वई तरह के टॉप फीचर्स हैं। एसयूवी की बाहरी और भीतरी कलर थीम काफी एक्सक्लूसिव है। अपनी तरह के अनोखे संस्करण में टाटा मोटर्स की मशहूर 6-7 सीटर सफारी, देश की प्रीमियम 5 सीटर एसयूवी, द हैरियर और भारत की नंबर 1 एसयूवी द टाटा नेक्सन की खूबियां मौजूद है। आकर्षक कीमत पर लॉन्च की गई #जेट संस्करण की एसयूवी टाटा मोटर्स के सभी अधिकृत डीलरों के पास उपलब्ध होगी।

 

मॉडल कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली, आईएनआर में )
सफारी एक्सजेड+(डीजल 6 सीटर) 21.45 lakhs
सफारी एक्सजेडए+ (डीजल 6 सीटर) 22.75 lakhs
सफारी एक्सजेड+ (डीजल 7 सीटर) 21.35 lakhs
सफारी एक्सजेडए+ (डीजल 7 सीटर) 22.65 lakhs
हैरियर एक्सजेड+ (डीजल) 20.90 lakhs
हैरियर एक्सजेडए+ (डीजल) 22.20 lakhs
नेक्सॉन एक्सजेड+ (पी) (डीजल) 13.43 lakhs
नेक्सॉन एक्सजेडए+ (पी) (डीजल) 14.08 lakhs
नेक्सॉन एक्सजेड+ (पी) (पेट्रोल) 12.13 lakhs
नेक्सॉन एक्सजेडए+(पी) (पेट्रोल) 12.78 lakhs

 

टाटा पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड में सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर केयर विभाग के वाईस प्रेसिडेंट, राजन अंबा ने लॉन्चिंग के अवसर पर कहा कि, पिछले कुछ सालों से टाटा मोटर्स लगातार आगे बढ़ रहा है। इंडस्ट्री में टाटा मोटर्स का अच्छा-खासा शेयर है। इसमें कंपनी की खबसूरत और मजबूत कारों के संकलन का बहुत बड़ा योगदान है। कंपनी की एसयूवी का डिजाइन काफी पहलुओं को अपने में समेटे हुए हैं। यह लोगों को खुशी प्रदान करने वाली सुरक्षित ड्राइविंग का अहसास कराती है। हमारे उपभोक्ताओं और ऑटो विशेषज्ञों ने विश्व स्तर पर ऑटो निर्माता के रूप में हमारे बदलाव की लगातार सराहना की है, जिससे हम अपनी गाड़ियों से उपभोक्ताओं को वाकई खुशी प्रदान कर रहे हैं। एसयूवी में नंबर 1 पोजीशन पर मौजूदगी और न्यू फॉरएवर ब्रैंड की तर्ज पर अपनी कारों में हमेशा नए फीचर जोड़ते रहने के वादे पर खरा उतरते हुए हमें अपने सफारी, हैरियर और नेक्सॉन के संकलन में ब्रैंड न्यू जेट को लॉन्च करते हुए बेहद खुशी हो रही है। इससे इस फेस्टिव सीजन में उपभोक्ताओं की खुशियाँ दोगुनी हो जाएंगी।

 

उन्होंने आगे कहा कि, “नवीनतम जेट संस्करण शानदार बाहरी खूबसूरती और एसयूवी की आकर्षक केबिन की खूबियों से भरपूर आकर्षक पैकेज होगा। इसका उद्देश्य अपने उपभोक्ताओं को अनोखा और खूबसूरत लाइफस्टाइल प्रदान करना है। एसयूवी के जेट संस्करण का विकास हमारी बेहतरीन एसयूवी सीरीज के गो एनिवेयर डीएनए के आधार पर किया गया है। इसें शानदार लक्जरी के माहौल में कहीं भी यात्रा करने का करने का अवयव जोड़ा गया है। मुझे विश्वास है कि यह नई रेंज हमारी मशहूर और सबसे पसंदीदा एसयूवी की श्रेणी में एक और नगीना जड़ेगी।”

 

#जेट संस्करण का विस्तृत विवरण

नए जंट संस्करण की एसयूवी में कलात्मक वैभव, ठाठ-बाट और आरामदायक माहौल में यात्रा करने की सुविधा प्रदान करने की विशेषताएं हैं। टाटा मोटर्स काफी सहज भाव से यात्रियों को आरामदायक माहौल में यात्रा करने की उसी तरह की सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैहैं, जैसी बिजनेस क्लास में मिलती है। ब्रैंड न्यू #जेट एडिशन अनोखे बाहरी रंग स्टारलाइट में उपलब्ध है। स्टारलाइट धरती के रंग को अपने में समेटे काँसे के रंग का दो रंगों का मिश्रण वाली बॉडी में मिलती है। इस एसयूवी की छत प्लेटिनम सिल्वर कलर में मिलती है। एसयूवी के जेटब्लैक अलॉय के पहिए और अगले और पिछले भाग में सिल्वर स्किड प्लेट इसकी बाहरी खूबसूरती और आकर्षण को बढ़ाती है. जो इसे प्रीमियम बनाने के साथ मार्केट में सबसे आगे रखेगी। कार के इंटीरियर में शाही लुक देने वाला ऑस्टर वाइट और ग्रेनाइट का मिश्रण ता है। यह #जेट संस्करण की विशेषताओं से सही तालमेल रखता है, जिससे उपभोक्ताओं को लक्जरी का अहसास होता है। टेक्नो स्टील ब्रॉन्ज फिनिश के साथ कार में मौजूद मिडपैड इंस्ट्रूमेंट पैनल के आकर्षण का मुख्य केंद्र है। इसके साथ ही कार के दरवाजे और फ्लोर कंसोल पर मौजूद काँसेसे का रंग इन कारों की खूबसूरती को और बढ़ाता है। कार के आगे के सीटों के हेडरेस्ट पर कढ़ाई कर #जेट लिखा गया है। सीटों पर काँसे के रंग के धागों से सजावटी बुनाई की गई है। इससे कार अपनी थीम पर और ज्यादा खरी उरती है और स्टाइल, आराम और विलासिता का एक सम्पूर्ण पैकेज बनती है।

 

टाटा हैरियर और सफारी जेट संस्करण

टटा मोटर्स की प्रीमियम और फ्लैगशिप एसयूवी हैरियर और सफारी अपनी आकर्षक दो रंगों की कलर स्कीम से अब डबल कलर स्कीम में उपलब्ध है, जिससे कुल मिलाकर इन विशालकाय एसयूवी का आकर्षण और बढ़ जाएगा। दोनों कारें नए एडवांस्ड ईएसपी सेफ्टी फंकक्शंस से लैस होंगी। यहअगर ड्राइवर को कार चलाते समय झपकी आ रही होगी तो यह उसे अलर्ट करेगी और पैनिक ब्रेक का इस्तेमाल करने के लिए सावधान करेगी। यह हाईस्पीड में ऑटोमैटिक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस होंगी। इन फीचर्स में कार में पहले से मौजूद 14 सेफ्टी फंक्शंस भी शामिल है। इसके अलावा दोनों कारों की सीटों की सभी पंक्तियों में एसी टाइप यूएसबी चार्जर दिया गया है। कार की दूसरी पंक्ति में बैठे यात्रियों और  ड्राइवर के लिए केवल सफारी में सिर को टिकाने के लिए पंख के आकार वाली सुविधाजनक सीटें दी गई हैं। हैरियर में 4 डिस्क ब्रेक के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक का फीचर है। इन विशेषताओं के साथ हैरियर और सफारी अपने सबसे शानदार अवतार का दावा करती है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले, एयर प्यूरिफायर और वायरलेस चार्जर भी मौजूद है। कार में लग्ज़री के अहसास को और बढ़ाने के लिए सीटों पर सीप जैसे सफेद रंग में तीन तीर बनाए गए हैं। कार में बेनिके-कालिकोले चमड़े की सीटें हैं। एसयूवी के केबिन में काँसे के रंग से खूबसूरत कारीगरी की गई है, जो मार्केट में कार के प्रति उपभोक्ताओं का आकर्षण और ज्यादा बढ़ाता है।

 

टाटा नेक्सों #जेट संस्करण

तमाम फीचर्स के अलावा #जेट रेंज की इस टॉप मॉडल एसयूवी में लग्जरी से संबंधित सभी फीचर्स, जैसे कि हवादार सीटें, झुकाव की सुविधा के साथ इलेक्ट्रिक सन रूफ, एक्यूआई डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरिफायर हैं। नेक्सन के #जेट संस्करण में वायरलेस चार्जर भी है।

Also read

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here