रंजीता ने तीन हजार से अधिक लोगों का किया टीकाकरण 

0
102

Ranjeeta vaccinated more than three thousand people

अवधनामा संवाददाता 

कोविड जांच से लेकर टीकाकरण में बखूबी  निभा रहीं  अपना फर्ज
सहकर्मियों को कर्तव्य परायणता की दें रहीं प्रेरणा
देवरिया (Devariya) कोविड संक्रमण की जांच व टीकाकरण में लगी नगरीय  स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम रंजीता गुप्ता  का जज्बा काबिले तारीफ है। वह अपनी चिंता छोड़ बेटी बन कर चिकित्सा सेवा का धर्म निभा रही हैं। वह अब तक तीन हजार से ज्यादा लोगों का कोविड टीकाकरण भी कर चुकी हैं। उनका यह जज्बा सहकर्मियों को कर्तव्य परायणता की प्रेरणा दे रहा हैं।  इसके अलावा रंजीता पर रजिस्ट्रेशन व टीकाकरण की नियमित रिर्पोट विभाग को भेजने की जिम्मेदारी भी है।
गोरखपुर जिले की चौरीचौरा रहने वाली एएनएम रंजीता गुप्ता नगरीय स्वास्थ्य केंद्र चकीयवा पर तैनात हैं। स्वास्थ्य केंद्र सहित जिस टीकाकरण केंद्र पर उनको जिम्मेदारी दी जाती है वहां अपने  कर्तव्यों को बखूबी निभा रही हैं। कोविड संक्रमण के पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों के लिए मरीजों की जांच व उनका इलाज बेहद कठिन काम था, लेकिन यह जिम्मेदारी एएनएम रंजीता को सौपी गई । वह डर व चिंता छोड़ कोरोना वारियर के तौर पर  अपने कार्य में लग गईं। उन्होने बताया कि पूरे दिन संक्रमित मरीजों के साथ रहने के बाद घर के सदस्यों की चिंता भी रहती थी। यह कार्य बेहद मुश्किल भरा था लेकिन उनके सेवा के जज्बे को आत्मबल मिलता गया। मरीजों की देखभाल व जांच में पूरे दिन का  पता ही नहीं चलता था। इस बीच, उन्हे  टीकाकरण की भी जिम्मेदारी दी गई तो वह अपनी टीम के साथ जुट गईं। वह कहती हैं कि इन दिनों कोविड संक्रमण की तीसरी लहर की आशंकाबनी हुई है।  स्वास्थ्यकर्मी ही फ्रंट लाइन में सबसे आगे हैं। हम लोगों की टीम एक दूसरे का हौसला बढ़ाते हुए मरीजों की सेवा में लगी हैं।  टीकाकरण कराने आए लोगों को टीका लगाने के साथ-साथ कोरोना से बचाव और सावधानियों के बारे में जागरूक करते हैं। रंजीता ने बताया कि उन्हे जो जिम्मेदारी दी जायेगी, वह निभाएंगी।
फर्ज निभाते हुए एक दूसरे का बढ़ा रहीं हौसला
अर्बन के नोडल अधिकारी डॉ. बीपी सिंह ने बताया कि कोरोना काल में फ्रंटलाइन वर्कर्स ने बड़ी ही सूझबूझ और सावधानी के साथ अपने कर्तव्यों को निभाया है। सैम्पलिंग से लेकर इलाज और टीकाकरण में स्वास्थ्यकर्मी धैर्य के साथ फर्ज निभा रहे हैं। कोरोना से लड़ाई में फ्रंटलाइन वर्कर्स ने कोरोना वारियर बनकर कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया है
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here