अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। रानी की सराय स्थानीय कस्बे के ऐतिहासिक मेले पर इंद्र की नजर टेढ़ी होने पर पूजा कमेटियों ने मेला स्थगित कर शनिवार को पुनः लगाने का निर्मय लिया है।
रानी की सराय का मेला शुक्रवार को था लेकिन दोपहर बाद बारिश के चलते मेला नही लग सका। जिससे दुकादारों का काफी नुकसान हुआ। बारिश होने के कारण दूर दराज से आने वाले लोग मेले में नहीं आ सके। स्थानीय लोगों की मांग को देखते हुए काशीदाश मंदिर पर पूजा कमेटी की बैठक आयोजित की गयी जिसमें महाध्यक्ष संतोष साहू के साथ पूजा कमेटियों ने निर्णय लिया कि मेला शनिवार को पुनः लगेगा। मेला स्थगित होने से अन्य कार्यक्रम भी स्थगित हो गये। पूजा कमेटियों के निर्णय का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया और शनिवार को पुनः मेला लगाने के निर्णय का समर्थन किया।