बानपुर में धूमधाम से मनाई गई रानी अवंतीबाई लोधी की जयंती

0
404

अवधनामा संवाददाता

निकाली गई विशाल बाइक रैली जगह-जगह हुआ स्वागत

बानपुर (ललितपुर)। ब्लाक बार अन्तर्गत कस्बा बानपुर में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम कि महानायिका रामगढ़ की रानी अवंतीबाई लोधी की 192 वी जयंती डा.अरिमर्दन सिंह राजपूत की अध्यक्षता व अशोक राजपूत के मुख्यातिथ्य तथा राज्यमंत्री मनोहरलाल पंथ, प्रदेश महामंत्री गंधर्व सिंह लोधी, जिला सहकारी बैंक सभापति रमेश कुमार सिंह लोधी, पंचायत सदस्य आशीष रावत के विशिष्ट आतिथ्य में धूमधाम से मनाई गई। बताते चलें कि आज सुबह दस बजे स्वामी ब्रह्मानन्द ब्रिगेड, अखिल भारतीय लोधी महासभा, ओबीसी महासभा के कार्यकर्ता एवं सामाजिक बंधु पुतली घाट पर एकत्रित हुए वहां से एक विशाल बाइक रैली निकाली गई। यह बाइक रैली पुतली घाट से प्रारंभ होकर ग्राम वीर होते हुए बानपुर पहुंची और सभी लोग वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी मूर्ति स्थल थाना बानपुर चौराहा पर एकत्रित हुए सर्वप्रथम सभी ने महारानी अबंतिबाई लोधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उपरान्त अवंती बाई की जयंती पर एक जनसभा का आयोजन किया गया सर्वप्रथम अतिथियों ने दीपप्रज्जवलन कर कार्यक्रम को विधिवत प्रारंभ किया। इसके बाद मंच पर उपस्थित अतिथियों का स्वामी ब्रह्मानन्द बिग्रेड के पदाधिकारियों ने सभी को माला पहनाकर व बैच लगाकर सम्मानित किया। और एमएमबीबीएस में चयनित छात्रा निधि राजपूत को पुरुस्कृत किया। मंच पर उपस्थित अतिथियों ने बारी-बारी से वीरांगना अवंती बाई के जीवन पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों तथा युवाओं को जागरूकता के संदेश दिए। इस मौके पर सभी ने अवंती बाई लोधी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया । इस अवसर डा.दिनेश राजपूत, परशुराम राजपूत, जगदीश सिंह लोधी, ज्योति सिंह लोधी, बलवंत सिंह, चंद्रभान सिंह बेसरा, कल्याण सिंह लोधी, पुष्पेंद्र सिंह, रहीश सिंह राजपूत, धनीराम सिंह राजपूत, लखनलाल सविता, दिग्गविजय सिंह, काशीराम रजक, नेकपाल, सहावेन्द्र प्रताप सिंह गहरवार, मुन्नालाल दरौनी, रविन्द्र सिंह, देव महेशपुरा, यशवंत सिंह, बलराम सिंह जरया, सुरेंद्र सिंह, चंद्रपाल सिंह, प्रदीप सिंह, लाखन सिंह, कल्याण सिंह, ब्रषभान सिंह, नरेंद्र सिंह, इंद्रपाल सिंह, जयपाल सिंह, भीकम सिंह ,रामपाल सिंह चकौरा, देवेंद्र सिंह बरोदिया,निर्मल सिंह, चर्तुभुज सिंह,घनेद्रप्रताप सिंह, संदीप नेगुआ, निहाल सिंह युवा,भरत सिंह बछरई, जयराम सिंह,राममिलन,जग्भान सिंह, गोविंद्र सिंह, राम अवतार नैगुवा ,जयहिन्द सिंह भागनगर, केहर सिंह,रामपाल सिंह, गजेंद्र सिंह, रामनिवास, निरपाल, क्षत्रपाल सिंह,शशिकांत सिंह, ब्रजेंद्र सिंह, दुष्यंत सिंह लोधी, धर्मेंद्र सिंह, रामस्वरूप सिंह, वीर सिंह , भगवंत सिंह,रामलखन कुआगांव के अलावा सैकड़ों की संख्या में जनता जनार्दन उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन मुकेश करमरा व इंद्रपाल सिंह एरावनी ने किया। अन्त में सहकारी समिति अध्यक्ष बानपुर रामस्वरुप राजपूत ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here