राणा दग्गुबटी ने ‘वन इंडिया वन सिनेमा’ के लिए राजामौली को किया सैल्यूट

0
74

 

‘बाहुबली’ के ‘भल्लालदेव’ को पसंद आई ‘आरआरआर’

नई दिल्ली। डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ इन दिनों पूरी दुनिया में धूम मचा रही है। फिल्म ने रिलीज के 15 दिनों के अंदर ही 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है और लगातार आगे बढ़ती ही जा रही है। एस एस राजामौली की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ में भल्लालदेव की भूमिका में नजर आने वाले अभिनेता राणा दग्गुबटी फिल्म की आपार सफलता से बेहद खुश हैं। अपनी खुशी जाहिर करते हुए राणा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है और फिल्म के डायरेक्टर व टीम के लिए दिल छू लेने वाली बातें कही हैं।

राणा दग्गुबटी ने ट्विटर पर फिल्म आरआरआर के 1000 करोड़ कमाई करने पर सेलिब्रेशन का पोस्टर शेयर किया और कैप्शन में राजामौली की तारीफ करते हुए लिखा, “‘वन इंडिया वन सिनेमा’ एक सपना था जब तक कि एक आदमी साथ नहीं आया और कहा कि यह ऐसा दिखता है !! कैप्टन आपने इसे फिर से किया !!एसएस राजामौली और टीम आरआरआर। में तुम्हें सैल्यूट करता हूं!!”

राणा के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने भी कमेंट किया और फिल्म की जमकर तारीफ की। एक यूजर ने कहा, “यह सब बाहुबली के साथ शुरू हुआ।” तो दूसरे यूजर ने लिखा, “2015 में: जब तेलुगु फिल्म उद्योग के पास एक भी 150 करोड़ का ग्रॉसर नहीं था, एस एस राजमौली और प्रभास बाहुबली के साथ आए, जो 650 करोड़ की कमाई के साथ भारतीय उद्योग का हिट बन गया और आप भाग 2 द्वारा बनाए गए इतिहास को जानते हैं। आरआरआर बाहुबली सीरीज के करीब भी नहीं है।”

एक अन्य यूजर ने कहा, “बॉलीवुड देश के पश्चिमीकरण में व्यस्त है…अब दक्षिण भारतीय सिनेमा ने दर्शकों को हमारे देश के विकास से परे वास्तविक इतिहास को समझने के लिए पहल की..हैट्सऑफ एसएस राजामौली जी..आप रियल आइकन हैं।”

आरआरआर’ में जूनियर एनटीआर और रामचरण मुख्य भूमिकाओं में हैं। वहीं आलिया भट्ट और अजय देवगन सपोर्टिंग रोल में है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here