रामसनेहीघाट हादसा: दुख की लहर, दुआ में उठे हांथ

0
81

Ramsnehighat Incident: Wave of sorrow, hands raised in prayer

अवधनामा संवाददाता

 प्रभारी मंत्री दारा सिंह आदि ने देखा घटनास्थल, घायलों से मिले
बाराबंकी(Barabanki)। रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जिसने भी सुना, पसीज गया, अवाक रह गया। हर कोई शोकाकुल दिखा। इस अनहोनी में 18 मजदूर पेशा लोगों की दर्दनाक मौत हुई। प्रशासन, पुलिस विभाग के आला अफसरों के अलावा जिले के प्रभारी मंत्री समेत अन्य नेताओं ने घटनास्थल से लेकर पोस्टमार्टम ग्रह तक पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की। वहीं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
बस पर सवार जल्दी घर अपनों के बीच पहुंचने की ख्वाहिश परवान न चढ़ सकी, नेशनल हाइवे पर सरपट मौत दौड़ गई। एकबारगी ऐसा ही लगा। बेशक हादसा दुखद है पर गनीमत यह कि कुल यात्रियों में ज्यादातर बस पर ही थे। वर्ना भयावहता का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता। बहरहाल यह हादसा बुधवार की सुबह को मनहूस कर गया। जिसने भी सुना, वह दुखी हो गया। शोक संवेदना, सांत्वना, सकुशल बचे लोगों के लिए प्रार्थना का सिलसिला चल पड़ा।
घटना की सूचना मिलते ही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारियों के साथ प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने अस्पताल एवं पोस्टमार्टम हाउस जाकर घायलों और शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और शासन की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिया। सबने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान हो और दुःखद घटना में घायल सभी लोगों को यथाशीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो।
इस दौरान प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के अलावा जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, दरियाबाद विधायक सतीश शर्मा एवं जनपद से वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहें।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here