उरई(जालौन)।उप सभा पति उत्तर प्रदेश फेडरेसन (पी. सी. एफ.) लखनऊ रामशंकर जायसवाल ने जालौन भ्रमण के दौरान सर्किट हॉउस बघौरा उरई मे सहकार बंधुओ जिलाध्यक्ष सहकार भारती जालौन से भेंट वार्ता की।उक्त संवाद के दौरान प्रवीण सिंह जादौन निदेशक उo प्रo राज्य निर्माण निगम सहकार संघ एवं श्यामा करण प्रजापति अध्यक्ष मिनोरा सहकारी संघ लिo आदि विभिन्न पदाधिकारीगण उपस्थित थे। श्री जायसवाल ने बताया कि हम पुराने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सिपाही हैं, समाज सेवी हैं।एक समय था कि सहकार भारती कार्यालय मे पिछली सरकारों के राज्य मे कोई सुविधा नहीं थी।लेकिन जब 2014 मे योगीजी के नेतृत्व मे भाजपा की सरकार बनी एवं केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह जी बने तभी सहकारिता को बढ़ावा मिला ।संसाधन बढ़ाये गए हैं।वर्तमान मे प्रधानमंत्री मोदी जी एवं अमित शाह जी के शासन काल मे सहकारिता को भरपूर प्रोत्साहन दिया गया है। उप सभापति ने कस्तूरवा बालिका विद्यालय चुर्खी विकास खंड महेवा मे अनुरागिनी संस्था के सौजन्य से पोषण किट वितरण की ।उनके साथ प्रवीण सिंह जादौन उo प्रo राज्य निर्माण निगम सहकारी संघ निदेशक,उदय प्रताप सिंह उपाध्यक्ष क्रय -विक्रय कालपी, जितेन्द्र पाण्डेय क्रय -विक्रय कालपी निदेशक, रामकुमार जादौन, उपेंद्र राजावत पूर्व जिलाध्यक्ष सहकार भारती, संध्या चौहान, जे डी सी बैंक प्रबंधक उरई आदि लोग मौजूद रहे।
Also read