रामनिवास गौतम बने शैडो बामसेफ जिला संयोजक

0
5028

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज : इंटर कालेज के प्रवक्ता राम निवास गौतम को शैडो बामसेफ का जिला संयोजक बनाया गया है . बहुजन समाज पार्टी के प्रयागराज जिलाध्यक्ष टी एन जैसल ने जानकारी दिया कि बसपा अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर रामनिवास गौतम को बसपा के शैडो बामसेफ का जिला संयोजक बनाया गया .
जिला संयोजक बनने पर राम निवास गौतम ने कहा कि उनको जो जिम्मेदारी बसपा अध्यक्ष ने दिया है उसको जिम्मेदारी से निभाएंगे और सर्विस वर्ग में बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करेंगे , इसके साथ साथ पूरे जिले में कैडर देने का काम करेंगे , और 2024 में बसपा अध्यक्ष बहन जी को प्रधानमंत्री बनाने का काम करेंगे .
राम निवास गौतम के बसपा शैडो बामसेफ जिला संयोजक बनने पर कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया जिसमें शिक्षक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अनिलकुमार , राज नारायण , प्रेम सागर , गुलाब चंद गौतम , अशोक कुमार , मिथलेश कुमार , लालमणि भारतीय , राम कृष्ण शर्मा आदि के साथ बसपा के मंडल इंचार्ज प्रयागरज अतुल कुमार टीटू , जिला उपाध्यक्ष शाबिर सिददकी , जिला महासचिव विजय कुमार सरोज , विनय पासी , योगेश्वर कांत आदि लोग उपस्थित थे .

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here