साहित्य गौरव सम्मान से नवाजे गए रामनगरी के हास्य कवि डॉ. ताराचंद ‘तन्हा’

0
259

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। रामनगरी के मशहूर हास्य कवि व शिक्षक जिन्होंने प्रसिद्ध टीवी चैनल सोनी सब पर आयोजित
“वाह वाह ” में मेगा फ़ाइनल विनर (स्विफ्ट कार विजेता) रहे तथा “वाह वाह क्या बात है” में “कविता के छुपे रुस्तम” सम्मान से तारक मेहता फेम शैलेश लोढ़ा व अंजली जी के कर कमलों से सम्मानित किए गए और अभी हाल में शेमारू टीवी मुम्बई के लोकप्रिय कार्यक्रम में ले शैलेश लोढ़ा के कुशल संचालन में काव्य पाठ करके अपनी कविताओं का लोहा मनवाया है । अपनी कविताओं से पूरे देश को भावविभोर करते हुए प्रतियोगिता में विजय हासिल कर पूरी दुनिया को अपनी कविता का जादू दिखाया था। उनकी कामयाबी को एक और पंख लगाया गया। रविवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में आयोजित राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान के अलंकरण समारोह में । अलंकरण समारोह व कवि सम्मेलन का हिस्सा बने अयोध्या नगरी के हास्य कवि डॉ. ताराचंद ‘तन्हा’ साहित्य गौरव सम्मान से नवाजा गया। कवि सम्मेलन में यूपी के करीब दस कवियों ने अपनी कविताओं से स्रोताओं का मन मोहने का काम किया वहीं हास्य कवि तन्हा की कविताओं ने सभागार में उपस्थित जन समूह को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया और पूरा सभागार तालियों से गुंजायमान हो उठा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here