मृतको के परिजनों से मिले रामनगर विधायक, दी सांत्वना

0
248

 

 

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। करन्ट की चपेट में आने से ग्राम ददौरा में देशराज गुप्ता व लवकुश लोधी की मृत्यु होने की सूचना पाकर क्षेत्रीय विधायक रामनगर फ़रीद किदवाई ने गहरा दुख व्यक्त किया और तत्काल संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर म्रतक के परिवार वालो को अधिक से अधिक सहायता दिलाने के लिए वार्ता की।
श्री किदवई ने आज ग्राम ददौरा पहुच कर म्रतक देशराज गुप्ता एवम लवकुश के परिवार वालो को सांत्वना दी। तत्पश्चात ग्राम लालापुर में अखिलेश यादव के भाई प्रदीप यादव एवम ग्राम प्रधान उतरवा अखिलेश कुमार सिंह के पिता की तेहरवीं संस्कार में सम्मिलित हुए। इस मौके पर फैज़ान किदवाई, लल्लन वर्मा, कमलेश यादव, राम देव यादव, सत्यवान वर्मा, पुतान वर्मा आदि लोग मुख्य रूप से साथ मे मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here