रामलीला से सामाजिक सद्भावना और समरसता को मिलता है बढ़ावा’ -गंगा प्रसाद मिश्र

0
90

 

अवधनामा सांवाददाता

प्रयागराज।रविवार रात मेजा के नेवढ़िया में नवयुवक मंगलदल रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित ऐतिहासिक रामलीला मंच पर प्रभु श्री राम की लीलाओं का विधिवत शुभारंभ फीता काटकर ब्लाक प्रमुख मेजा गायत्री मिश्रा के प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र द्वारा बतौर मुख्य अतिथि किया गया। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने जिस तरह अपना जीवन जिया था ठीक उसी प्रकार हमें भी ऐसा ही जीवन जीने की जरूरत है। आज हम सभी को श्रीराम के अलौकिक जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नेवढ़िया में बीते लंबे समय से हो रही रामलीला सामाजिक सद्भावना और समरसता की प्रतीक हैं।मुख्य अतिथि ने भगवान विष्णु को माल्यार्पण कर व अंग वस्त्र भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंच पर प्रथम दिन नारद मोह की लीला का मंचन प्रशिक्षित कलाकारों द्वारा मंचन किया गया।इस मौके पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष मनोज पांडेय,गुड्डू पांडेय,पप्पू गुरु,संतदास मिश्र,रामचंद्र मिश्र,प्रभाकर शुक्ला,कमलेश चंद्र मिश्र,व्यास ब्रह्मानंद शुक्ल,संजय तिवारी,आशुतोष मिश्र,कान्हा मिश्र आदि मौजद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here