फुलो की होली लिला के साथ रासलीला का हुआ समापन

0
107

 

अवधनामा (संवाददाता)

चोपन /सोनभद्र  स्थानीय नगर के चोपन बैरियर पर चल रहे रासलीला मंचन के आखिरी दिन रासलीला मंचन कर रहे कलाकारों द्वारा मोर नृत्य का अद्भूत नजारा पेश कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया उसके पश्चात भगवान् श्रीकृष्ण और राधा रानी के संग जमकर फूलों की होली खेली गई। आयोजन समिति के तरफ से तीन कुंतल फूलों की व्यवस्था की गई थी। जैसे ही भगवान् श्रीकृष्ण और राधा रानी के बिच नोकझोंक के साथ फाग शुरू हुआ पूरा पंडाल राधे राधे के जयकारे से गुंजायमान हो गया वहीं बरसाने की मशहूर लठ मार होली का भी दर्शकों ने जमकर आनंद उठाया। कार्यक्रम के अंत में आयोजक राजेश साहनी ने सफल आयोजन के लिए सभी पदाधिकारियों के साथ ही नगरवासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी विद्या शंकर पांडे उर्फ बबलू पांडे, विजयानन्द तिवारी, राजा मिश्रा, समाजसेवी प्रदीप अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, संजय जैन, शेर खान,लव-कुश भारती, अजय सिंह, घनश्याम चौधरी, राकेश मोदनवाल, रामसुन्दर निषाद , विमल साह , महेन्द्र केशरी,धर्मेंद्र जायसवाल, दिनेश जैन, तीर्थ राज शुक्ला, सचिन तिवारी, सोनु मोदनवाल, बृजेश मोदनवाल, विनोद साहनी, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन स्वामी दाऊ दयाल उपाध्याय ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here