श्रीधाम अयोध्या में रामलला का हुआ प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव

0
153

अवधनामा संवाददाता

जिले के मंदिरों में जमकर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
जगह-जगह बड़ी स्क्रीनों पर श्रद्धालुओं ने देखा लाइव प्रसारण

ललितपुर। लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में आज यानी 22 जनवरी 2024 को भगवान राम की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को सुबह से ही ललितपुर के मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गये। तो वहीं जिले भर में जुलूस व शोभायात्राएं निकाली गयी। पूरा आसमान जय श्रीराम-जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। शहर में जगह-जगह प्रसादी का वितरण और बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीनों पर श्रीधाम अयोध्या से प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण दिखाया गया।
गौरतलब है कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर शहर के प्रमुख मंदिर सिद्धक्षेत्र श्रीहनुमान जी मंदिर तुवन सरकार, श्रीलक्ष्मी नृसिंह मंदिर, रघुनाथ जी मंदिर चौबयाना, सिद्धपीठ चण्डी मंदिर धाम, पंचमुखी श्रीहनुमान जी मंदिर, मदनमोहन मंदिर, श्रीजगदीश मंदिर, संकट मोचन मंदिर के साथ ही जिले के सभी प्रमुख मंदिरों पर पूरे दिन धार्मिक अनुष्ठान चलते रहे। तो वहीं दूसरी ओर कई स्थानों पर श्रीसुन्दरकाण्ड का पाठ, श्रीहनुमान चालीसा और श्रीरामधुन का गायन किया गया। इसके अलावा युवाओं की टोलियां मोटर साइकिलों पर शहर भर में जय श्रीराम-जय श्रीराम के गगनभेदी जयकारे लगाते हुये घूम रहे थे। वहीं भगवान की प्रतिमाओं का नयनाभिराम श्रृंगार किया गया। मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रमुख मंदिरों में भीड़ ऐसी रही कि तिल रखने को भी स्थान शेष नहीं था। वहीं श्रद्धालु भगवान को प्रसाद चढ़ाकर वितरित हो रहे प्रसाद को पाकर आनंदित हो रहे थे। कई स्थानों पर पूड़ी-सब्जी, बूंदी, मिष्ठान जैसे कई प्रकार के पकवान श्रद्धालुओं को वितरित किये जा रहे थे। शहर के कई प्रमुख स्थानों पर श्रद्धालुओं ने श्रीधाम अयोध्या में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को बड़ी-बड़ी लगायी गयी एलईडी स्क्रीनों पर देखा। इस मौके पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा तमाम व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखा गया।
अधिवक्ताओं ने किया खीर वितरण
श्रीधाम अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पूरे देश में खुशी और उल्लास का माहौल है। प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में आनंदित होकर लोग नाचते-झूमते हुये नजर आ रहे हैं। सोमवार को जिला बार एसोशियेशन ने कचहरी परिसर में खीर वितरण किया। वादकारियों व आमजन के अलावा अधिवक्ताओं को खीर प्रसाद का वितरण करते हुये जय श्रीराम-जय श्रीराम के जयघोषों से पूरा कचहरी परिसर गुंजायमान हो गया।
फोटो-पी1 व पी1ए
कैप्सन- प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पूजन करते श्रद्धालु व कचहरी में खीर वितरण करते अधिवक्त

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here