अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) खीरी की तहसील व ब्लॉक पलिया के सुदूरवर्ती स्थित ग्राम पचपेड़ा से थारू जनजाति के राम कुमार राना, ग्राम बरबटा की सुदामा राना को सरकार की योजनाओं से स्वयं लाभान्वित होने, क्षेत्र के विकास से अवगत कराने हेतु स्वतंत्रता दिवस पर देश की राजधानी नई-दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग हेतु चयनित किया थारू समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले ये प्रतिभागीगण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अन्य विशिष्ट अतिथियों के समक्ष केंद्र सरकार व उप्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित होने के फलस्वरूप अपने अनुभव साझा करेंगे व थारू जनजाति के पारम्परिक, सांस्कृतिक व आर्थिक उन्नयन से परिचित करायेंगे दोनों प्रतिभागियों को कार्यक्रम में प्रतिभाग कराने हेतु व क्षेत्र में संचालित योजनाओं, उच्चाधिकारियों को अवगत कराने हेतु डीएम डा.अरविन्द कुमार चौरसिया ने परियोजना अधिकारी, एकीकृत जनजाति विकास परियोजना,चन्दन चौकी यू .के .सिंह व प्रभारी, सहायक निदेशक सूचना विपिन कुमार को लॉइजन ऑफिसर नामित किया प्रोजेक्ट ऑफिसर यूके सिंह ने बताया कि 13 अगस्त, 2021 की प्रातः नामित प्रतिभागियों के साथ उक्त कार्यक्रम हेतु नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे