अवधनामा संवाददाता
रामकोला, कुशीनगर। नगर स्थित त्रिवेणी चीनी मिल वर्तमान गन्ना पेराई सत्र 2023-24 में गन्ना पेराई के शुभारंभ के साथ- साथ भुगतान के मामले में भी मण्डल में सबसे आगे है।
चीनी मिल रामकोला के प्रधान प्रबंधक यशराज सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि चीनी मिल रामकोला द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2023-24 में मिल द्वारा 9 नवम्बर से 13 नवम्बर तक सप्लाई किए गए गन्ने का भुगतान बैंकों को भेजा जा चुका है। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि सभी किसान भाई पर्ची का एसएमएस मिलने के बाद ही गन्ने की छिलाई करावें, तथा मिल को साफ-सुथरा, ताजा एवं मिट्टी तथा पत्ती रहित गन्ने की सप्लाई करें। प्रधान प्रबंधक यशराज सिंह ने किसानों से यह भी अपील किया कि चीनी मिल द्वारा 50% अनुदान पर किसान भाईयों को गन्ने की कटाई, छिलाई तथा अन्य कृषि यंत्र दिया जा रहा है। उन्होंने किसान भाईयों से यह भी अनुरोध किया कि रेड राट से ग्रसित गन्ने को छिलाई के समय ही उन्हें अलग छांटकर खेत में ही जला दें तथा जिन किसान भाईयों को प्रेसमड की आवश्यकता हो वे अपने क्षेत्र के गन्ना सुपरवाइजर से मिलकर डेट ले लें। गन्ना भुगतान शुरू होने से किसानों में खुशी की लहर है। वहीं दूसरी तरफ किसानों में इस बात की आशंका बढ़ती जा रही है कि पेराई सत्र प्रारंभ होने तथा पिछले साल के रेट से भुगतान प्रारम्भ होने के बाद भी अभी तक राज्य सरकार द्वारा गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया गया जबकि खाद, बीज एवं डीजल का दाम बढता जा रहा है।