रामकोला चीनी मिल ने नवरात्र के अवसर पर 12 मार्च तक का भुगतान

0
261

अवधनामा संवाददाता

किसानों को नवरात्र का तोहफा

रामकोला, कुशीनगर। रामकोला नगर स्थित त्रिवेणी चीनी मिल ने बकाया मूल्य का भुगतान को जनपद में अग्रणी रखते हुए बुधवार को 12 मार्च तक के खरीदे गए गन्ने का भुगतान किसानों के खाते में भेज दिया है।

उक्त आशय की जानकारी प्रधान प्रबंधक यशराज सिंह व कारखाना प्रबंधक मानवेंद्र राय ने संयुक्त रूप से एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चीनी मिल ने पूर्व में 5 मार्च तक किसानों के खाते में गन्ना मूल्य का भुगतान भेजा जा चुका है और आज 6 मार्च से लेकर 12 मार्च तक खरीदे गए गन्ने का मूल्य 11.24 करोड़ रुपए किसानों के खाते में भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि चीनी मिल के लिए किसान हित सर्वोपरि है। नए सत्र में अभी तक चीनी मिल द्वारा 201.41 करोड़ रूपये का गन्ना मूल्य भुगतान किया जा चुका है । चीनी मिल 20 मार्च तक 62.30 लाख कुंतल गन्ने की पेराई कर 6.50 लाख कुंतल चीनी का उत्पादन की है। प्रधान प्रबंधक ने गन्ना किसानों से अपील करते हुए कहा है कि गन्ना प्रजाति 0238 वृहद एवं गंभीर रूप से रोक ग्रस्त हो गई है और तेजी से सूख भी रही है इस गन्ने को किसान कदापि न बोयें।बसंत कालीन बुवाई में नई प्रजाति सीओ 0118, सीओपी 9301, सीओ 98014, सीओ 15023 एवं सीओएल के 94184 , 14201 गन्ने की प्रजाति की बुवाई करें। वर्तमान परिदृश्य में मिल द्वारा सुझाए गए गन्ने की प्रजातियो को बसंत कालीन बुवाई में आपूर्तिकर्ता किसानों को ₹25 प्रति कुंतल प्रीमियम दिया जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here