बाइस अक्टूबर को होगा रामेश्वरम पूजन

0
197

अवधनामा संवाददाता

धूमधाम से मनाया जाएगा दशहरा

ललितपुर। श्रीरामलीला हनुमान जयंती महोत्सव समिति की एक बैठक समिति अध्यक्ष पं.बृजेश चतुर्वेदी की अध्यक्षता में समिति मंत्री राकेश तामियां के आवास तालाबपुरा में दशहरा पर्व को लेकर संपन्न हुई। बैठक में सर्व सम्मति से दशहरा पर्व पूर्व वर्षो की भांति भव्यता के साथ मानने का निर्णय लिया गया। समिति प्रबंधक हरविंदर सिंह सलूजा ने कहा की पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी रावण का 50 फुट का पुतला भोपाल से मंगाया जाएगा व भव्य आतिशबाजी का शानदार प्रदर्शन रामलीला मैदान गोबिंद नगर में होगा। उपाध्यक्ष राजेश दुबे ने कहा की 22 अक्टूबर रविवार को शाम 4.30 बजे से रामेश्वरम पूजन यात्रा जो कि श्रीरघुनाथ मंदिर चौबयाना से प्रारंभ होगी और अपने पूर्व निर्धारित मार्ग से होते हुए नदीपुल सेतुबंध रामेश्वरम मंदिर पर पहुंचेगी, जहां पर भगवान श्रीराम लक्ष्मण व हनुमानजी द्वारा सेतु बंध रामेश्वरम पूजन होगा। कोषाध्यक्ष अमित तिवारी ने बताया कि 24 अक्टूबर दिन मंगलवार को शाम 5 बजे से विशाल शोभायात्रा रघुनाथजी मंदिर से राम- रावण की सेना के साथ श्रीरघुनाथजी मंदिर चौबयाना से प्रारंभ होगी, जो की अपने निर्धारित मार्ग रावर स्कूल, सुभाषपुरा, घंटाघर, वीर सावरकर चौक, आजाद चौक, नदीपुल होती हुई गोविंद नगर रामलीला मैदान पहुंचेगी। मैदान स्थित मंच पर राघव लोक कला सोसायटी द्वारा सुंदर लोक नृत्य श्रीकृष्ण लीला, श्रीराम व भगवान शिव की नृत्य लीला की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर बृजेश चतुर्वेदी, रमेश कुमार रावत, जगदीश पाठक, श्यामकांत चौबे, राजेश दुबे, हरविंदर सिंह सलूजा, राकेश तामिया, चंद्रशेखर राठौर, हरिमोहन चौरसिया, भारत रिछारिया, धर्मेंद्र चौबे, शिवकुमार शर्मा, अवधेश कौशिक, मुन्ना त्यागी आदि उपस्थित थे। संचालन महामंत्री डा.प्रबल सक्सेना ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here