अवधनामा संवाददाता
शहर के वार्ड नंबर 18 से निर्दलीय प्रत्याशी है रमेश
प्रेस क्लब अध्यक्ष ने फीट काटकर किया चुनावी कार्यालय का उदघाटन
ललितपुर। शहर में निकाय चुनाव का शोर इन दिनों गलियों से होकर हर चौराहों पर सुनाई दे रहा है। इस चुनावी समर में शहर के प्रतिष्ठित पत्रकार प्रेस क्लब (रजि.) के निर्वाचित कोषाध्यक्ष रमेश रायकवार ने भी अपने वार्ड नं.18 से पार्षद पद के लिए मजबूत दावेदारी प्रस्तुत की है। बाहुबल और धनबल के इस चुनाव में चैनू नेता के नाम से प्रख्यात रमेश रायकवार अपनी कर्मठता, ईमानदारी और आमजन के बीच समाजसेवा का भाव लेकर चुनावी मैदान में हैं। हालांकि इसी वार्ड से सत्तादल ने भी प्रत्याशी घोषित किया है और कुछ प्रत्याशी निर्दलीय ऐसे भी हैं जो पहले भी इसी रण में अपनी किस्मत आजमां चुके हैं। लेकिन अपनी स्पष्टवादी सोच और विचारधारा को लेकर प्रत्येक मतदाता तक पहुंच रहे हैं। निर्वाचन आयोग ने इन्हें चुनाव चिन्ह ‘कुर्सीÓ सौंपा है। इस चुनाव चिन्ह के साथ रमेश रायकवार घर-घर जाकर प्रचार- प्रसार कर अपने पक्ष में मतदाताओं को वोट डालने के लिए अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू ने विधिवत रूप से फीता काटकर रमेश रायकवार के चुनावी कार्यालय का भव्य उदघाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने वार्ड के मतदाताओं से आह्वान किया कि यदि वह अपना आशीर्वाद रूपी मत रमेश रायकवार को देकर भारी मतों से विजयी बनाकर नगर पालिका भेजते हैं तो वार्ड के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जायेगी। वहीं वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण बिहारी उपाध्याय ने कहा कि रमेश रायकवार एक सरल और मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी है। इन्हें आगे बढऩे का अवसर अवश्य मिलना चाहिए। उपाध्याय ने वार्ड संख्या 18 के मतदाताओं से आह्वान किया कि वह रमेश रायकवार के चुनाव चिन्ह कुर्सी को अधिक से अधिक मत देकर विजयी बनाएं, ताकि वार्ड के विकास को गति दी जा सके। आभार व्यक्त करते हुए वार्ड नं.18 से निर्दलीय प्रत्याशी रमेश रायकवार ने कहा कि वार्ड के मोहल्ला सुभाषपुरा, तलैयापुरा, अजीतापुरा, नझाई के सम्मानित मतदाता उन्हें एक बार सेवा का अवसर देकर देखें। वार्ड के चहुंमुखी विकास के लिये वह कृतसंकल्पित हैं। इस अवसर पर पत्रकार अजित भारती, नासिर मीडिया, संजय नायक, सच्चानन्द गोलवानी के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।