Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeएनटीपीसी सिंगरौली में रमेश बाबू वी, निदेशक(प्रचालन),एनटीपीसी लिमिटेड का निरीक्षण दौरा

एनटीपीसी सिंगरौली में रमेश बाबू वी, निदेशक(प्रचालन),एनटीपीसी लिमिटेड का निरीक्षण दौरा

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/शक्तिनगर। रमेश बाबू वी, माननीय निदेशक (प्रचालन), एनटीपीसी लिमिटेड, ने दिनांक 11.06.2023 को एनटीपीसी सिंगरौली विद्युत गृह का दौरा किया गया । श्री रमेश बाबू वीद्वारा एनटीपीसी सिंगरौली विद्युत गृह के प्लांट प्रचालन प्रणालियों का बारीकी से निरीक्षण किया एवं उच्च गुणवत्ता पूर्ण रख रखाव सहित अबाध विद्युत उत्पादन हेतु विभिन्न निर्देश दिए गए।
श्री रमेश बाबू वी ने एक उच्च स्तरीय बैठक में विद्युत गृह के कामकाज की गहन समीक्षा करते हुए भारत सरकार की विद्युत प्राथमिकताओं के अनुसार गुणात्मक भावी कार्य योजना के संबंध में उचित दिशा-निर्देश भी दिए। श्री रमेश बाबू वीने कहा कि एनटीपीसी देश का अनमोल धरोहर है एवं उच्च स्तरीय मानक का अनुपालन करते हुए विद्युत सेवा के क्षेत्र में अग्रणी है। उन्होंने एनटीपीसी के प्रथम विद्युत यूनिट-1के 40 वर्षों से अधिक समय से मानक के अनुरूप अबाध विद्युत प्रचालन किए जाने पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी कर्मियों की कुशलता, समर्पण की अत्यंत सराहना की|
इस अवसर पर माननीय निदेशक (प्रचालन) ने एनटीपीसी सिंगरौली के प्लांट विजिट के दौरान ट्रैक हॉपर, स्टेज-1 सीडब्ल्यू डक्ट, यूनिट-1 कंट्रोल रूम एवं महत्वपूर्ण कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश भी दिए गए।
समीक्षा बैठक में विद्युत गृह के युवा कार्यपालक के साथ भी बैठक का आयोजन किया गया ।
प्रवीण सक्सेना, माननीय क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर),एनटीपीसी लिमिटेड ने भी विद्युत गृह कि उपलब्धियों की सराहना करते हुये सुरक्षा,पर्यावरण, प्रचालन के मानकों के अनुरूप कार्य प्रणाली को सुदृढ़ करते रहने हेतु निर्देश दिए।
दौरा कार्यक्रम अरिंदम सिन्हा, कार्यकारी निदेशक (ऑपरेशन सेवाएं), राजीव अकोटकर , परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली,  एस के गुजरानिया महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण),  एलके बेहरा, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट),  एके सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन), अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), प्रबोध कुमार, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन),  देब्ररत कर, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं),  जोसफ बास्टियन, महाप्रबंधक (एडीएम),एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारिगण सम्मिलित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular