चांदपोल के रामचंद्रजी मंदिर में शनिवार को सजेगा श्याम प्रभु का दरबार

0
83

श्री राधे सेवा परिवार, जयपुर का 17वां वार्षिकोत्सव शनिवार को शाम सवा सात बजे चांदपोल बाजार स्थित मंदिर श्री रामचंद्रजी में धूमधाम से मनाया जाएगा।

श्री राधे सेवा परिवार, जयपुर के महामंत्री चेतन अग्रवाल ने बताया कि शुक संप्रदायाचार्य अलबेली माधुरी शरण महाराज, काले हनुमान मंदिर के महंत गोपालदास महाराज, स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज(हवामहल विधायक) के सान्निध्य में श्याम प्रभु का आकर्षक दरबार सजाकर फूलों से मनोरम श्रंृगार किया जाएगा। श्याम प्रभु को माखन- मिश्री का भोग लगाकर अखंड ज्योति प्रज्जवलित की जाएगी। छप्पन भोग की झांकी भी सजाई जाएगी। शुक्रवार देर रात तक आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

कोलकाता के कुमार दीपक के साथ जयपुर के मनीष गर्ग, अमित नामा, मामराज अग्रवाल, अविनाश शर्मा, महेश परमार, आदित्य छीपा, राहुल खंडेलवाल सहित अनेक भजन गायक श्याम प्रभु के दरबार में हाजिरी लगाएंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here