इटावा। हर घर सोलर योजना के तहत रामायणी सोलर एजेंसी अंशिका एंटरप्राइजेज का सोमवार को शुभारंभ हुआ।विद्युत वितरण खंड इटावा के अधिक्षण अभियंता मनोज गौड़ और अधिशासी अभियंता हनुमान प्रसाद ने फीता काट कर सोलर एजेंसी का शुभारंभ किया।दिनों दिन बढ़ती बिजली की कीमतों से राहत पाने का सिर्फ एक ही साधन है सोलर।अधिक्षण अभियंता मनोज गौड़ ने बताया कि सरकार ऊर्जा के वैकल्पिक श्रोत बढ़ाने पर विशेष ध्यान दे रही है इसी कड़ी में सोलर पावर प्लांट लगाने पर सब्सिडी भी उपलब्ध करा रही है।इसके तहत सरकार प्रधानमंत्री हर घर सूर्य योजना संचालित कर रही है जिसमें सोलर प्लांट लगाने पर प्रोत्साहन राशि भी प्रदान कर रही है।
इसमें सोलर प्लांट लगाने पर केंद्र सरकार 78 हजार रुपए और राज्य सरकार 30 हजार रुपए की सब्सिडी उपलब्ध करा रही है।उन्होंने बताया कि मंहगे बिजली के बिल से राहत पाने के लिए आज के समय में सभी को सोलर लगवाना चाहिए।इससे पर्यावरण को भी लाभ होता है।ऑन ग्रिड सोलर लगवाने पर आप बिजली के बिल से छुटकारा तो पा ही सकते है और बची हुई बिजली सरकार को बेंच कर लाभ भी अर्जित कर सकते है।इस अवसर पर पान कुँवर इं.स्कूल के प्रिंसिपल डॉ कैलाश चंद्र यादव भी विशेष रूप से मौजूद रहे।