सर्वेश्वर धाम पर हुआ रामार्चन, महाआरती

0
267

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। रामजन्मभूमि अयोध्याधाम में प्रभुराम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा पर विश्व हिन्दू महासंघ के तत्वावधान में नगर के सिद्धपीठ सर्वेश्वर धाम पर जगतगुरू श्रीकृष्णगिरि महाराज के सानिध्य में गणेश पूजन श्रीहनुमान चालीसा पाठ एवं रामार्चन किया गया जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं ने महाआरती कर प्रसाद ग्रहण किया। महंत कृष्णगिरि महाराज ने अयोध्या धाम पर प्रभुराम मंदिर निर्माण को लेकर संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा आज का दिन भारतीय संस्कृति के लिए गौरव का दिन है। प्रभुराम जनजन के आराध्य है जिनकी प्रतिष्ठा से हिन्दू स्वाभिमान की रक्षा हुई है। इस दौरान अनिल जैन, प्रान्तीय उपाध्यक्ष पवन जैन, प्रदेश सचिव अक्षय अलया, मनविन्दर कौर, धर्माचार्य उपाध्यक्ष गिरीश बाबा, अजय जैन साइकिल, अजय श्रीवास्तव ने अपने विचार रखते हुए प्रभु के चरणों में नमन किया। इस दौरान डा.पुष्पेन्द नायक, शिवशंकर कटारे, सुशांत नामदेव, देवेश कुशवाहा, शिवम आकाश, अशोक नामदेव, नितिन, विजय, अभिषेक, हिमांशु राठौर, आरती, प्रियंका, रूवी आदि मौजूद रहे। संचालन जिला प्रभारी रवि कुमार द्वारा किया गया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here