Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshDevbandसोशल डिस्टेंसिंग के साथ अदा हुआ रमजान का पहला जुमा

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अदा हुआ रमजान का पहला जुमा

Ramadan's first Zuma paid with social distancing

अवधनामा संवाददाता

 देहात क्षेत्र के लोग नहीं पहुंचे शहर, गली बाजार रहे सूने सूने

फिरोज़ ख़ान देवबन्द। (Firoz Khan Deoband.) मुकद्दस माह रमजान का पहला जुमा प्रशासन के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अदा किया गया। कोरोना काल के कारण देहात क्षेत्र के लोग शहर में नमाज अदा करने नहीं आए जिसके चलते नगर के बाजार सूने-सूने नजर आए।
कोरोना संकरमण की दूसरी लहर में शुरू हुए पवित्र माह रमजान मुबारक का पहला जुमा अकीदतमंदों ने धार्मिक श्रद्धा के साथ अदा किया। हालांकि कोरोना संक्रमण से बचने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए अधिक्तर लोगों ने अपने मोहल्लों की मस्जिदों में ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जुमा क नमाज अदा की। वहीं देहात क्षेत्र से भी जुमा की नमाज अदा करने के लिए ग्रामीण शहर नहीं पहुंचे। जिसके चलते नगर की प्रमुख रशीदिया मस्जिद भी पूरी तरह खाली रही। इतना ही नहीं दारुल उलूम की छत्ता मस्जिद के दरवाजे शहरियों के लिए बंद रखे गए और केवल संस्था के चंद उस्तादों ने इमाम के पीछे नमाज अदा की। नगर की जामा मस्जिद में दारुल उलूम वक्फ के उस्ताद कारी वासिफ उस्मानी ने जुमा की नमाज अदा कराई। नमाज के उपरांत देश व दुनिया में अमन चैन और पूरी दुनिया में कहर बरपा रही बीमारी कोरोना के खात्मे के लिए दुआ कराई गई।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular