अवधनामा संवाददाता
गोसाईगंज – अयोध्या। ग्रामोदय आश्रम पीजी कालेज वीरसिंहपुर सया में पूर्व सांसद और एमएलसी हरिओम पांडे की पत्नी जिला पंचायत सदस्य रह चुकी रमा पांडे की द्वितीय पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई । समारोह में उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एनटीपीसी टांडा के मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और रमा पांडे की चित्र पर दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर किया। उन्होंने एमएलसी हरिओम पांडे की सराहना करते हुए कहा कि माता पिता के नाम पर विद्यालय और पत्नी के नाम पर अस्पताल खुलवाना समाज के प्रति उनकी सकारात्मक सोच को साबित करता है। संचालन डॉ राजेश मिश्र ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं ने सरस्वती की वंदना से की। मुख्य अतिथि ने अपने हर स्तर पर अस्पताल को मदद देने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में अयोध्या के मिथिलेश नंदिनी शरण मां शब्द की व्याख्या करते हुए मां के महत्व को बतलाया। कहा कि मां का संस्कार ही बच्चों को आदर्श और महान पुरुष बनाता है। इस अवसर पर आए हुए अतिथियों को स्मृति और उत्तरीय से अलंकृत किया गया।
कार्यक्रम को एनटीपीसी टांडा के सूर्य नारायण पाणिग्रही, डॉ अनुपम पांडे, प्राचार्य डॉ राकेश चंद्र तिवारी आदि ने संबोधित किया। अंत में अयोध्या के राम वल्लभा कुंज के महराज राजकुमार दास ने अध्यक्षीय संबोधन कर समारोह के समापन की घोषणा की । इस अवसर पर रमा पांडे हॉस्पिटल में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों लोगों ने लाभ प्राप्त किया। रमा पांडे की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया। इस अवसर पर राम लखन पीजी कालेज भीटी के प्रबंधक मलखान सिंह, गिरजा शंकर सिंह, डॉ राजाराम शर्मा, डॉ दिनेश मिश्र, लेफ्टिनेंट हरीश सिंह, डॉ संतोष पांडे, डॉक्टर चंद्र प्रकाश मिश्रा, डॉ कमलेश यादव, सुरेंद्र पांडे ,अनुराग पांडे, अवनीश पांडे,, डॉक्टर शिव प्रताप सिंह, डॉक्टर नरेंद्र पांडे, डॉ उमेश चंद्र तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।
Also read