अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। पूर्वांचल का ख्यातिलब्ध रमा मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल निरंतर स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नए सोपन को स्पर्श करता चला जा रहा हैं। इस बार विश्वस्तरीय हार्ट स्पेशलिस्ट डा.अरुण कुमार गोयल के रूप में रमा परिवार को बड़ी सफलता हासिल हुई। अब से डा. गोयल भी रमा हास्पिटल में अपनी चिकित्सकीय सेवा प्रदान करेंगे और पूर्वांचल तक के हृदय रोगियों को हास्पिटल में भी चिकित्सकीय सेवाएं मिलेगी अब उन्हें इसके लिए महानगरों का रूख नहीं करना पडेगा।
बुधवार को उक्त बात की जानकारी देते हुए रमा मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल के निदेशक डा अमित कुमार सिंह काफी उत्साहित नजर आए। रमा हास्पिटल के निर्देशक डा अमित कुमार सिंह ने आगे बताया कि रमा हास्पिटल में काडियोलाजी सम्बन्धित समस्त फक्शन शुरू हो गए हैं। जिसके लिए हृदय रोगियों को अब अन्यत्र जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
मशहूर हार्ट स्पेशलिस्ट डा अरुण कुमार गोयल ने बताया दिल के दौरे यानि हार्ट अटैक का उपचार आधुनिक चिकित्सा की सबसे बड़ी सफलता की कहानियों में से एक हैं। अधिकांश हार्ट अटैक के मरीज जिनका समय रहते उपचार हो जाता है, वें जल्दी रिकवर भी हो जाते है और सामान्य दिनचर्या में भी लौट आते है। किन्तु अगर हार्ट अटैक का मरीज गोल्डन पीरियड के अन्दर हॉस्पिटल नहीं पहुंच पाता है या उपचार शुरू करने में देरी हो जाती है तो हृदय की मांसपेशियाँ तेजी से एवं अपरिवर्तनीय रूप से क्षतिग्रस्त होने लगती है। क्षतिग्रस्त हृदय की मांसपेशियाँ संभावित रूप से घातक जटिलताओं को जन्म दे सकती हैं जिसमें वॉल्व लीकेज, हृदय गति से जुडे विकार एवं वेंट्रिकुलर डिसफंक्शन (हृदय की रक्त पम्पिंग क्षमता प्रभावित होना) शामिल हैं। भाग्यवश अब नई ड्रग थेरेपी, सर्जिकल तकनीक और उपचार के कई विकल्प उपलब्ध हो गये है जो ऐसे मरीजों को बेहतर जीवन जीने में मदद कर सकते है। जो अभी तक बड़े शहरों में ही उपलब्ध थे लेकिन यह जनपद का सौभाग्य है कि रमा स्पेशियालिटी हॉस्पिटल व ट्रामा सेंटर ने हार्ट इस्पेसलिस्त व वह इससे सम्बंधित समस्त इलाज अपने यहाँ उपलब्ध करा दिया है।
डा खुशबू सिंह ने बताया कि रमा मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल में अब एस्कार्ट के वह विशेषज्ञ डाक्टर उपलब्ध है, जो देश ही नहीं विदेशों में तमाम सफलता के रिकार्ड स्थापित कर चुके हैं। मशहूर हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ अरुण कुमार गोयल की सेवाऐं अब जनपद में उपलब्ध रहेंगी। हृदय रोगियों का सटीक व समुचित इलाज वे रमा हास्पिटल में प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर डा खुशबू सिंह, अविनाश सिंह आदि मौजूद रहे।