Monday, March 3, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiजनता से जुड़े जमीनी नेता थे रामनरेश, मृत्यु अपूरणीय क्षति: सतीश शर्मा

जनता से जुड़े जमीनी नेता थे रामनरेश, मृत्यु अपूरणीय क्षति: सतीश शर्मा

  • शोक सभा मे भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बछरावां के पूर्व विधायक रामनरेश रावत के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया।भाजपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपाइयों ने उनके चित्र पर पुष्प माला अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।गमगीन माहौल में लोगों ने रामनरेश रावत के साथ बिताए पलों को याद करते हुए अपने संस्मरण साझा किए। राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि रामनरेश जनता से जुड़े नेता रहे। समाज के लिए किये गए उनके कार्य अनुकरणीय हैं। उन्होंने रामनरेश के निधन को अपूर्णनीय क्षति बताया। जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश ने उनके असामयिक निधन पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए कहा कि रामनरेश कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। कहा कि पार्टी ने जिले में एक बड़ा नेता खो दिया है। कहा कि पार्टी में कई दायित्वों का उन्होंने कुशलतापूर्वक निर्वहन किया।सभा के अंत मे सभी ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सांसद उपेंद्र रावत, विधायक दिनेश रावत, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, अवधेश श्रीवास्तव, रामनाथ मौर्य अरविंद मौर्य, गुरुशरण लोधी, रचना श्रीवास्तव, प्रमोद तिवारी, शीलरत्न मिहिर, संदीप गुप्ता, रोहिताश्व दीक्षित,अमरेंद्र रोहित सिंह मौजूद रहे।
फ़ोटो न 2
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular