Wednesday, March 19, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhya राम नगरी का दीपोत्सव विश्व स्तरीय कार्यक्रम बन गयाः कुलपति प्रो0 अखिलेश...

 राम नगरी का दीपोत्सव विश्व स्तरीय कार्यक्रम बन गयाः कुलपति प्रो0 अखिलेश कुमार सिंह

अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में सोमवार को सायं दीपोत्सव 2022 की तैयारियों को लेकर समस्त अधिकारियों, शिक्षकों व कर्मचारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए विवि के कुलपति प्रो0 अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि 23 अक्टूबर को अयोध्या का दिव्य दीपोत्सव हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है। पिछले के मुकाबले इस बार के दीपोत्सव में 30 प्रतिशत अधिक दीए जलाने है। सभी को पिछले वर्षों की सफलता को लेकर आत्ममुग्ध नहीं होना चाहिए। छठे दीपोत्सव की सफलता के लिए सभी को श्रेष्ठ सहयोग करना होगा। बैठक में कुलपति ने कहा कि दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए शत-प्रतिशत सहयोग करने की जरूरत है। यह दायित्व सबका है इसके लिए सामूहिक रूप से सक्रिय होना होगा। कुलपति प्रो0 सिंह ने उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि राम नगरी का दीपोत्सव विश्व स्तर का कार्यक्रम बन गया है इसे सफल बनाना है। सब एक एकजुट होकर दीपोत्सव के पिछले रिकार्ड को तोड़ते हुए गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में नया प्रतिमान दर्ज कराएं।दीपोत्सव नोडल अधिकारी व विवि सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रो0 अजय प्रताप सिंह ने बताया कि इस बार के दीपोत्सव में विश्वविद्यालय के बड़ी संख्या कर्मचारी सहभागिता प्रदान कर रहे है। सभी को उनके दायित्वों से अवगत करा दिया गया है। दीपोत्सव को एतिहासिक बनाने के लिए पूरी एकजुटता का परिचय देना होगा। इससे लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया जायेगा। विवि के कुलसचिव उमानाथ ने कहा कि इस दीपोत्सव में कर्मचारियों को भी दायित्व प्रदान किया गया है। विश्वविद्यालय परिवार आयोजन को सफल बनाने के लिये अपना शत-प्रतिशत योगदान करने को तत्पर है। कार्यक्रम का संचालन दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 अजय प्रताप सिंह द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो0 नीलम पाठक ने किया। इस अवसर प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 एसएन शुक्ल, डाॅ0 शिवी श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहें।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular