संत कबीर आश्रम मुंशीगंज में संत मलंग दास उर्फ मंगल दास की पावन स्मृति में भंडारे के सफल आयोजन के बाद गुरुवार से मंगल दास के परम शिष्य राम मिलन दास ने आश्रम की देखरेख का काम संभाल लिया है।
गुरुवार को सत्संग में शामिल हुए सभी संतों की भावपूर्ण विदाई के बाद राम मिलन दास ने आश्रम की देखरेख का काम संभाला। कबीर पंथ की कमजोरियां दूर करने के लिए नामचीन संत तिहारू दास ने आश्रम को व्यसन मुक्ति, नशा मुक्ति, सत्संग और शिक्षा के केन्द्र के रूप में विकसित करने के संदेश दिए।
Also read